*18 फरवरी को राजस्व एवं पुलिस विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल*
*18 फरवरी को राजस्व एवं पुलिस विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे राजस्व मंत्री अग्रवाल*
*पुलिस विभाग द्वारा महिला अधिकार एवं साईबर सुरक्षा व क्राईम की दी जायेगी जानकारी*
राजिम
राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक त्रिवेणी संगम राजिम के तट पर हो रहा है। इस दौरान शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने के लिए विभागीय स्टाल लगाकर जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंच के समीप बने डोम में विभागों द्वारा हितग्राहियों को लाभांवित करने के उध्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मेला के तीसरे दिन 18 फरवरी शुक्रवार को राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा, जिसमें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास मंत्री जयसिंह अग्रवाल के अध्यक्षता में हितग्राहियों को लाभांवित किया जावेगा। कार्यक्रम में अभनपुर विधायक श्री धनेन्द्र साहू एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें लोक सेवा केन्द्र की सेवांए एवं ड्रायविंग लायसेंस की जानकारी दी जावेगी। साथ ही राजस्व विभाग की योजनाओं की जानकारी, पुलिस विभाग द्वारा गुड टच एवं बेड टच, महिला अधिकार एवं अभिव्यक्ति एप, ट्रेफिक नियम, क्वीज, साईबर सुरक्षा एवं क्राईम तथा हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया जावेगा। कार्यक्रम में कोविड-19 से मृत्यु होने वाले परिवारों के 12 हितग्राहियों को दी जाने वाली सहायता राशि का वितरण, प्राकृतिक आपदा 6-4 एवं सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर 6 हितग्राहियों को चेक वितरण, कमार भूजियां के 3 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र वितरण, 5 हितग्राहियों को सामुदायिक वन संशाधन अधिकार पत्र वितरण एवं 9 हितग्राहियों को भू अर्जन की राशि का वितरण किया जावेगा।