ब्रह्माकुमारीज मंडला द्वारा "मेरा देश-मेरी शान" का किया कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारीज मंडला द्वारा "मेरा देश-मेरी शान" का किया कार्यक्रम
मण्डला(मध्यप्रदेश)
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज मंडला के द्वारा "मेरा देश-मेरी शान" कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम "विश्व शांति भवन" बस स्टैंड के पीछे किया गया। इस कार्यक्रम में मंडला सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी साथ में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी, टीवी समाचार वाचिका डॉ.नीलम खरे एवं भाई बहनें उपस्थित रहे।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी ने कहा कि सम्पूर्ण भारतवासी अपने अंदर के सभी बुराइयों को, अवगुणों को सभी प्रकार की गुलामियों से अपनी अंतरात्मा को आजाद कर सकेंगे तब देश स्वर्णिम भारत बन पाएगा।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदीजी ने सभी को आज के कार्यक्रम का संक्षिप्त जानकारी प्रदान की साथ में बताया कि हम कितने भाग्यशाली हैं कि भारत देश में भगवान आते हैं। भारत देश को ही देवभूमि,पुण्यभूमि कहा जाता है।
डॉ. नीलम खरे जी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
इसके बाद सभी ने भारत देश को स्वर्णिम भारत बनाने की प्रतिज्ञा की और मातृभूमि को पत्र लिखा।