छत्तीसगढ़ सरकार से 1 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित किए जाने वाले राजिम के त्रिवेणी संगम पर बने लक्ष्मण झूला के लोकार्पण समारोह में पूर्व जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने की हैं मांग -विकास साहू
छत्तीसगढ़ सरकार से 1 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित किए जाने वाले राजिम के त्रिवेणी संगम पर बने लक्ष्मण झूला के लोकार्पण समारोह में पूर्व जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने की हैं मांग -विकास साहू
राजिम
भाजयुमो के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख विकास साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार से 1 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित किए जाने वाले राजिम के त्रिवेणी संगम पर बने लक्ष्मण झूला के लोकार्पण समारोह में पूर्व जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने की मांग की है . विकास साहू ने बताया कि भगवान श्री कुलेश्वरनाथ महादेव के भक्तगण सालभर बिना किसी व्यवधान के उनका दर्शन लाभ कर सकें, इस पुनीत सोच को लेकर श्री अग्रवाल ने ही राजिम के त्रिवेणी संगम पर इस लक्ष्मण झूला की परिकल्पना की थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा लगभग 35 करोड़ रुपए की लागत वाले इस लक्ष्मण झूला की 18 फरवरी 2017 को आधारशिला रखी थी . आखिरकार 5 साल के बाद यह लक्ष्मण झूला पूरी तरह बनकर तैयार है जो काफी आकर्षक दिखाई दे रहा है . विकास ने आगे बताया कि इस लक्ष्मण झूला के लिए श्री अग्रवाल को पूरा श्रेय जाता है जो इस लक्ष्मण झूला के वास्तविक शिल्पकार हैं और इस वजह से इस लक्ष्मण झूला के लोकार्पण समारोह में उनकी उपस्थिति स्वाभाविक तौर पर बनती है . ऐसे में वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करते हैं कि राजनीतिक नफा-नुकसान को दरकिनार कर एक सुलझे हुए राजनेता का परिचय देते हुए लक्ष्मण झूला के लोकार्पण समारोह में श्री अग्रवाल को आमंत्रित करें ।