महानदी के आंचल में शिव, देवीशक्ति एवं माँ महानदी के दर्शनों के लिए उमड़ा जनसैलाब ।नारी शक्ति का मनोरम दृश्य जिसे निहारते स्वयं भोलेनाथ शिव,व हजारों दर्शक गण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

महानदी के आंचल में शिव, देवीशक्ति एवं माँ महानदी के दर्शनों के लिए उमड़ा जनसैलाब ।नारी शक्ति का मनोरम दृश्य जिसे निहारते स्वयं भोलेनाथ शिव,व हजारों दर्शक गण

 महानदी के आंचल में शिव, देवीशक्ति एवं माँ महानदी के दर्शनों के लिए उमड़ा जनसैलाब ।नारी शक्ति का मनोरम दृश्य जिसे निहारते स्वयं भोलेनाथ शिव,व हजारों दर्शक गण   


  

 नवापारा  /राजिम

इस संसार में सदा ही नैनों से सुंदर नजारा देखने को यह आंखें सदा ही तत्पर रहती है। चाहे देवी देवता दर्शन हो, चाहे , विश्व सुंदरी, सुंदर कलाएं, प्रकृति की सुंदर छटाए, इत्यादि। प्रकृति का आकर्षण में अल्प कालीन सुंदरता को निखारने मानव सदा ही लालायित रहा है जिससे आंखों को तृप्ति मिलती है परंतु दिल की तृप्ति दिव्य दर्शनों से ही मिलती है। इस संसार में प्रकृति की सुंदरता से ऊपर दिल की सुंदरता और है जिसे मानव तो क्या स्वयं भोलेनाथ शिव बाबा भी ऐसी अलोकिक सुंदरता को देखने स्रष्टि चक्र में स्वयं को अवतरित होना पड़ता है।




 भले ही शिव के लिए गायन है शिव सत्य शिवम सुंदर। ऐसी सुंदरता को देखने निहारने भक्तों को वर्ष में एक बार सुंदर अवसर मिलता है।   शिव भक्तों का जनसैलाब राजिम मागी पुन्नी मेला में कुलेश्वर मंदिर के पास स्थापित ब्रह्मा कुमारी द्वारा शिव शक्ति अवतार मेला जिसमें शिव ज्योतिर्लिंग के साथ माँ महानदी, भारत माता, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, मां दुर्गा के दर्शन लाइन साउंड के द्वारा प्रतिदिन संध्या 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे शिवरात्रि तक निशुल्क कराये जा रहे हैं। इन देवी दर्शनो में अनोखी बात यह है कि यह देवी जड़ नहीं, परंतु चैतन्य है।इन की बैठक अवस्था व नेनो से  देखने वालों को जड़ अनुभव होती है।  लंबे काल तक  पलकें एकटक खुली रहती है। जिससे दर्शकों को संशय होना स्वभाविक है। ऐसी नेनो की एकाग्रता व बैठक जिसमें हिलना डुलना नहीं होता ।यह राजयोग की कमाल है कि अल्प काल अभ्यास से ही ऐसी अवस्था मन व तन की बनने लगती है। तभी तो गायन है जिसकी रचना इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा। सेवा केंद्र संचालिका ब्रहमा कुमारी पुष्पा बहन के दिशा निर्देशन में प्रतिवर्ष मेला  पर आयोजन का लाभ सभी जनता को मिल रहा है। मेले में मानव से तेतीस करोड़ देवी देवता बनने का सुंदर इतिहास चित्रों के माध्यम से भी बताया जा रहा है। प्रतिदिन इसका विधिवत देवी दर्शन आरती व दीप प्रज्वलन द्वारा किया जाता है। दीप प्रज्ज्वलन धमतरी पुलिस   पुलिस अधीक्षक बहन निवेदिता,उप पुलिस अधीक्षक सारिका, ब्रह्मा कुमार नारायण भाई, ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन  द्वारा किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads