*छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा आयोजन--20 फरवरी को रायपुर में सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा आयोजन--20 फरवरी को रायपुर में सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन*

 *छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा आयोजन--20 फरवरी को रायपुर में सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन* 




भरत कुम्भकार/खरोरा

सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 20 फरवरी 2022 दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से खालसा स्कूल परिसर, कचहरी चौक रायपुर ,छत्तीसगढ़ में आयोजित होने जा रहे है जिसकी तैयारी बैठक गुरु घासीदास गृह निर्माण सोसायटी रायपुर में संपन्न हुआ जिसमें समिति के पदाधिकारियों को जिला स्तर पर प्रचार प्रसार करने व अलग-अलग जिम्मेदारियां ,बांटी गई ।सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे ने बताया है कि सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन 20 वर्षों  से आयोजित करते आ रहा है जिसका उद्देश्य समय व खर्च की बचत करना व मनचाहा जीवनसाथी चुनने का अवसर प्रदान करना है जिससे परिजनों को आज की इस समस्या से निजात मिल सके परिचय सम्मेलन के पश्चात एक दूसरे का पसंद व परिवारिक रजामंदी अनुसार समिति सामूहिक आदर्श विवाह भी करवाते आ रहे है। बंजारे ने बताया कि प्रतिभागी को पंजीयन एवं नियमावली व शर्तों का पालन करना अनिवार्य रखी गई हैं परिचय सम्मेलन पूर्व अग्रिम पंजीयन प्रारंभ हो चुका है, न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास कॉलोनी “सांस्कृतिक भवन ” रायपुर में प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अग्रिम पंजीयन किया जा रहा है तथा 20 फरवरी को परिचय सम्मेलन कार्यक्रम दिवस में भी सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी । अग्रिम पंजीयन हेतु मोबाइल नंबर

990791178 8839591988 पर संपर्क किया जा सकता है।

परिचय सम्मेलन में प्रदेश के अलावा अन्य प्रांतों से भी प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। नियमावली व शर्तें- 1.प्रतिभागी को पंजीयन कराना अनिवार्य है तथा पंजीयन परिचय पश्चात निशुल्क परिचय पत्रिका दिया जाएगा । 2.युवक का उम्र 21 वर्ष एवं युवती का उम्र 18 वर्ष होना चाहिए, बिना प्रतिभागी के परिजन एवं बिना परिजन के प्रतिभागी की प्रवेश नहीं होगी। 3.प्रतिभागी के साथ दो परिजनों के प्रवेश की अनुमति होगी ।4.प्रतिभागी के वर्तमान दो रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो लाना अनिवार्य होगी।5. युवक-युवती प्रतिभागी को उपस्थित होना अनिवार्य होगी। 6. पंजीयन क्रम में प्रतिभागियों को मंच में परिचय हेतु आमंत्रित किया जाएगा ।7.बिना पंजीयन के प्रवेश वर्जित रखी गई हैं । उक्त तैयारी बैठक में समिति के जय बहादुर बंजारे,  सुश्री अंजलि बरमाल, अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, दिनेश खूंटे,रमेश बंजारे, पृथ्वीराज बघेल भोजराम मनहरे  आदि लोग उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads