खरोरा नगर में जोहार संगवारी फुटबाल क्लब की पहल पर तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का सफल आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

खरोरा नगर में जोहार संगवारी फुटबाल क्लब की पहल पर तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का सफल आयोजन

  खरोरा नगर में जोहार संगवारी फुटबाल क्लब की पहल पर तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता  का सफल आयोजन



भरत कुम्भकार/खरोरा

खरोरा नगर में जोहार संगवारी फुटबाल क्लब की पहल पर तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया जिसमें 1,00,000 का प्रथम पुरस्कार समिति के द्वारा रखा गया था। वही द्वितीय पुस्कार 50,000 का रखा गया था। खरोरा में जे. एस. एफ. क्लब  का यह आयोजन सराहनीय है। माना कि क्रिकेट में हमने दबदबा कायम किया है पर फुटबाल जैसे खेल में हम अभी भी पिछड़े हुए है । हमारे युवाओं ने इस तरह का आयोजन कर एक मिशाल दिया है । ताकि आने वाले समय में हम इस खेल में भी अपना वर्चस्व बनाये । जे.एस.एफ. मात्र एक क्लब नहीं है वरन उनकी सीच से पता चलता है कि जे. एस. एफ. क्लब सामाजिक सूधार की सोच वाली संस्था है । क्लब  का कहना है कि आने वाले समय में जिन गरीब बच्चों को जिसकी पहुंच स्कूलों तक नहीं है । उनकी शिक्षा के लिये एक विशेष अभियान चला कर उन बच्चों की स्कूलों तक पहचाएंगे । तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के आयोजन में सोलह टीमों ने भाग लिया जिसमें आर.के.एम. अकैडमी  नारायणपुर (बस्तर) ने  प्रथम और आर.एफ.ए. अकैडमी दल्लिराझहरा ने दुसरा स्थान प्राप्त किया। फ़ाइनल मैच काफि रोमांचक रहा । जिसका आनंद, नगरवासियों के अलावा मुख्य अतिथियों ने भी उठाया । मुख्य अतिथि में गिरीश देवांगन खनिज विकास निगम, राजू शर्मा  सभापति- जिला पंचायत रायपुर, प्रवीण जैन, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ, अनिल सोनी अध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा, मनीष शुक्ला, प्रभारी अधिकारी डालमिया भारत ग्रीनविसन लिमिटेड, सन्नी अग्रवाल अध्यक्ष श्रमिक कल्याण बोर्ड , वसीम रिजवी, शिव सिंह, बबलू भाटिया प्रदेश महासचिव, सूबेदार मेजर चमन नेगी, आई. टी.बी. पी. ,अरविंद देवांगन, हितेंद्र ठाकुर, डी. आर. वर्मा आदि उपस्थित रहे । समापन समारोह में पधारे हुए अतिथियों ने इस आयोजन के संबंध में कहा है जे.एस.एफ. क्लब का ये कदम सराहनीय है । वरन क्षेत्र के खिलाड़ियों को मंच भी दे रहा है , इनके इस प्रयास से संभव है । हमारे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads