छुरा ब्लॉक का किया नाम रोशन पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी रायपुर में अध्ययनरत एम. ए .जियोग्राफी 2020-21 में प्रवीणय सूची में खुमेश यदु
छुरा ब्लॉक का किया नाम रोशन पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी रायपुर में अध्ययनरत एम. ए .जियोग्राफी 2020-21 में प्रवीणय सूची में खुमेश यदु
तेजस्वी यदु/ छुरा -
ग्राम भैरा नवापारा के खुमेश यदु पिता स्व तिलकराम यादव एक बार फिर से छुरा ब्लॉक का किया नाम रोशन पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी रायपुर में अध्ययनरत एम. ए .जियोग्राफी 2020-21 में प्रवीणय सूची में खुमेश यदु 74.3% अंक प्राप्त छतीसगढ में आठवां अंक प्राप्त किया तथा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विधालय रायपुर में तीसरा स्थान प्राप्त किया, इसके पूर्व उन्होंने 2028 में बी ए में विकासखंड में प्रथम और छत्तीसगढ़ में सातवें स्थान पर रहे,।
उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि भविष्य में वह प्राध्यापक की तैयारी कर रहे हैं इसका श्रेय उन्होंने अपने परिवार और अपने भाई को दिया,उसके बडे भैया गोपाल यदु ,सरपंच राधे दीवान, यादव समाज सहित क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है कि उन्होंने लगातार क्षेत्र का नाम रोशन किया है ,यादव समाज के संतूराम यादव ,प्रहलाद यदु, दुखुराम यादव, लोक राम यादव, तिलक यादव ,राजेश यादव, शंकर यादव, ओम प्रकाश यादव, देव नारायण यादव ,गोविंद यादव ,तेजस्वी यादव ,हरीश यादव उज्जवल भविष्य की शुभ कामना दी ।