आर डी सी दिल्ली 2022 में 27 सीजी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स हुए शामिल
आर डी सी दिल्ली 2022 में 27 सीजी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स हुए शामिल
राजिम
छत्तीसगढ़ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रायपुर ग्रुप के सात कैडेटों का चयन गणतंत्र दिवस में प्रतिवर्ष दिल्ली में होने वाले परेड के लिए हुआ था जो कि आरडीसी दिल्ली में परेड करके वापस आने के उपलक्ष्य मे एनसीसी कॉम्पलेक्स कोटा रायपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रायपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ए. के. दास, वीएसएम शामिल हुए एवं कैडेटो का उत्साह बढ़ाया तथा कैडेटों से बातचीत कर भविष्य में और अच्छा काम करने के लिये प्रेरित किया। आरडीसी परेड से वापस आये कैडेट विशाल दुबे, श्रृष्ठी मिश्रा, दीक्षा राठौड़, हर्ष खत्री, प्रिया सिंह, संदीप कुशवाहा और धीरज कुमार ने अन्य कैडेटो के साथ अपना अनुभव शेयर किया।
रायपुर ग्रुप के समस्त अधिकारी, कैडेट्स के अभिभावकगण और विद्यालय व महाविद्यालयों के एएनओ मौजूद थे। विभिन्न राज्यों के 17 एनसीसी निदेशालयों के कैडेटो ने आरडीसी 2022 में भाग लिया। वर्ष के दौरान आरडीसी 2022 आजादी का अमृत महोत्सव और स्वर्णिम विजय वर्ष का समापन जनवरी 2022 में दिल्ली में प्रधानमंत्री की रैली के साथ हुआ। दिल्ली में एक महीने तक चलने वाले कैम्प मे कैडेटों ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बोलते हुये ब्रिगेडियर ए.के. दास, वीएसएम ग्रुप कमाण्डर ने रायपुर एनसीसी ग्रुप ने कैडेटो, अभिभावको संस्थानों और इकाइयों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये बधाई दी। उन्होने कैडेटों और माता-पिता की कड़ी मेहनत की सराहना की, जिन्होने उन्हें 03 महिने के लंबे शिविरों में भाग लेने की अनुमति दी।