राजिम माघी पुन्नी मेला में 21 फरवरी को पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार होंगे शामिल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम माघी पुन्नी मेला में 21 फरवरी को पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार होंगे शामिल

राजिम माघी पुन्नी मेला में 21 फरवरी को पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार होंगे शामिल



*जल जीवन मिशन अंतर्गत 22 कार्यों के कार्यादेश करेंगे जारी*

*आयुष्मान कार्ड, कृत्रिम अंग एवं ट्राय सायकल वितरण, मेडिकल प्रमाण पत्र, क्षितिज अपार संभावना योजना के हितग्राहियों को देंगे चेक*


राजिम

 प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार राजिम माघी पुन्नी मेला में आयोजित होने वाले जल जीवन मिशन, कृत्रिम अंग एवं ट्राय सायकल वितरण, मेडिकल प्रमाण पत्र, युनिक कार्ड, क्षितिज अपार संभावना योजना, आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 21 फरवरी को मुख्यमंच के समीप बने डोम में वे बतौर मुख्यअतिथि शामिल होंगे। जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के 22 कार्यों जिसकी लागत राशि 29 करोड़ 30 लाख रूपए का कार्यादेश जारी किया जाएगा। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्य का वितरण, कायाकल्प प्रोत्साहन राशि अंतर्गत 7 स्वास्थ्य केन्द्र को वितरण चश्मा एवं मोट्राईज्ड सायकल का वितरण करेंगे। दिव्यांग प्रोत्साहन राशि और क्षितिज आपार राशि का वितरण भी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक मुख्य अतिथि दोपहर 2 बजे सम्मेलन में पहुंचकर मार्गदर्शन देंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads