मांघ पूर्णिमा मेला 22वां वर्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम शनिदेव प्राण प्रतिष्ठा व सिद्ध बाबा मूर्ति का अनावरण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मांघ पूर्णिमा मेला 22वां वर्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम शनिदेव प्राण प्रतिष्ठा व सिद्ध बाबा मूर्ति का अनावरण

 मांघ पूर्णिमा मेला 22वां वर्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम शनिदेव प्राण प्रतिष्ठा व सिद्ध बाबा मूर्ति का अनावरण



तेजस्वी यदु/छुरा 

विकासखंड मुख्यालय से 2 किलोमीटर पर स्थित ग्राम हरदी में 22 वा वर्ष मांग पूर्णिमा मेला का आयोजन 3 दिनों के लिए आयोजित किया जा रहा है प्रथम दिवस 14 फरवरी को कलश यात्रा वा जलाभिषेक कार्यक्रम किया जाएगा द्वितीय दिवस 15 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे से मंत्र जाप प्रारंभ शनिदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सिद्ध बाबा मूर्ति का अनावरण किया जाएगा 16 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे पूर्णाहुति एवं आगंतुक विद्वान द्वारा प्रवचन पश्चात भोजन भंडारा किया जाएगा विदित हो कि प्रेरणा स्रोत पूर्व विधायक बिंद्रा नवागढ़ ओकार शाह के मार्गदर्शन के द्वारा ग्राम हरदी में विकास के साथ साथ समाजिक, धार्मिक,पर्यावरण आयोजनो में सबसे ज्यादा अहम भूमिका शाह परिवारों का सहयोग सबसे ज्यादा हरदी वासियों पर है।साथ ही शिव सागर तट पर विराजमान भगवान  हरदेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष मेला लगता है। 


जिसमें पूर्व दिवस से 24 घंटे का ओम नमः शिवाय मंत्र जाप किया जाता है ग्राम हरदी इन दिनों अपने मिनी गार्डन के लिए प्रसिद्धि प्राप्त कर रहा है शिव सागर तट के पास स्थित यह गार्डन लोगों को बरबस अपनी ओर खींच रहा है यह शनि देव मंदिर की स्थापना की तैयारी जोरों पर चल रही है ग्राम हरदी को क्षेत्र में संतों की नगरी के नाम से पूर्व


से ही जाना जाता है यहां से सिर कट्टी आश्रम कुटेना के महामंडलेश्वर संत श्री गोवर्धन शरण व्यास जी  का संबंध है यहां के संत अशोक चरण अयोध्या में धर्म ध्वज फहराए हुए हैं यहां के संग सुदामा शरण महाराज पठानकोट के हनुमान मंदिर में सेवा में लगे हैं संत शरण गुजरात में अपने धर्म के प्रचार प्रसार में लगे हुए तीन दिवसीय आयोजन में राजमहल राजा साहब यशपेन्द्र शाह,ग्राम के सरपंच संतु राम ध्रुव, ग्राम पटेल संतराम कंवर, किरतु सिन्हा, प्रकाश यादव नंदकुमार होरीलाल डॉक्टर संतोष तारक,लखन तिवारी, रामकिसन ध्रुव,जीवन सोरी, बिरसिंग सिन्हा, घासीराम सेन, कुमार सिंग, रूपनाथ बंजारे शिवदयाल समाजसेवी शीतल ध्रुव तैयारी में लगे हुए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads