पंडित दिनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर नवापारा भाजपा मंडल द्वारा किया गया रामचरितमानस पाठ
पंडित दिनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर नवापारा भाजपा मंडल द्वारा किया गया रामचरितमानस पाठ
नवापारा नगर
एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी सेवा और समर्पण की प्रेरणा देने वाले महान सामाजिक चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें प्रातः नगर के हृदय स्थल पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक बस स्टैंड पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जहां कार्यकताओं द्वारा लगाय गये नारे पडित दिनदयाल उपाध्याय जी अमर रहे के नारे के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और दोपहर से श्री राम जानकी मंदिर परिसर में बाहर से पधारे रामायण मंडली के द्वारा संगीत मय श्री राम चरित मानस रामायण पाठ किया गया ।
रामायण मंडली में आये सभी अतिथि जन शासकीय सेवा से कुछ वर्ष पूर्व सेवा निवृत्त हुए लोगों में से है जो कि भिलाई इस्पात संयंत्र व रेल्वे ईलेट्रिक लोको सेड जैसे स्थानों पर पदस्थ रहे है जोकि रोमलाल यादव टेकापार , बंसी लाल यादव हथबद नवापारा , श्री हरीराम ध्रुव कुकुरा चंउदा , राधेश्याम ध्रुव भाटापारा पटपर ,शैल कुमार ध्रुव बिजराडीह भाटापारा , भैया राम ध्रुव अभनपुर , लखन लाल मेश्राम व तिजू राम निषाद भिलाई 3 का महिला मोर्चा के द्वारा श्रीफल गमछा भेट कर सम्मान किया गया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव , महामंत्री नवम साहू , महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन , मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती तनु मिश्रा , श्रीमती साधना सौरज , श्रीमती धनमती साहू , श्रीमती चेतना गुप्ता , वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा , पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वव लोकनाथ सोनकर , परदेशी राम साहू , किशोर देवांगन , रेशम हुंदल , किशन साहू , कैलाश तिवारी , इमरान सोलंकी , ईश्वरी देवांगन , अशोक नगवानी ,श्रीमती हर्षा कंसारी ,श्रीमती किरण सोनी , श्रीमती राज बाई साहू ,श्रीमती राम बाई कंसारी , सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।