मातृ पितृ दिवस के अवसर पर स्वावलंबी महिला विकास समिति की ओर से, ग्राम कोकड़ी में 30 बुजर्गो का साल श्री फल और पूजन कर सम्मानित किया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मातृ पितृ दिवस के अवसर पर स्वावलंबी महिला विकास समिति की ओर से, ग्राम कोकड़ी में 30 बुजर्गो का साल श्री फल और पूजन कर सम्मानित किया

मातृ पितृ दिवस के अवसर पर स्वावलंबी महिला विकास समिति की ओर से, ग्राम कोकड़ी में 30 बुजर्गो का साल श्री फल और पूजन कर सम्मानित किया



 

मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाकर बुजुर्गों को किया सम्मानित




गरियाबंद-

 14 फ़रवरी मातृ पितृ पूजन दिवस के अवसर पर स्वावलंबी महिला विकास समिति द्वारा अध्यक्ष तनु साहू के तत्वधान में   ग्राम कोक़डी में दो जगहो पर बुजुर्गों का सम्मान किया गया , स्वावलंबी महिला विकास समिति की महिलाओं द्वारा समय समय पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है महिलाओं को संबल प्रदान करना बच्चों में जागरूकता लाना जैसे कई प्रकार का आयोजन कर अक्सर समाज के हित में इनकी समिति द्वारा  कार्यक्रम किया जाता है  इसी कड़ी में आज ग्राम कोक़डी में 30 बुजुर्गों को सम्मान से बैठाकर उनका तिलक लगाकर पूजन किया गया, फूलमाला पहनाई तथा उनकी बकायदा आरती भी उतारी गई और आशीर्वाद लिया गया , 




समिति की अध्यक्ष तनु साहू ने बताया कि माता पिता और गुरुजनों को भारतीय संस्कृति में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त है। हमारी संस्कृति की सीख है। मातृ देवो भव, पितृ देवो भव, आचार्य देवो भव, माता पिता एवं गुरु की सेवा करने वाला स्वयं चीर आदरणीय बन जाता है, लेकिन आज पाश्चात्य कल्चर के दुष्प्रभाव का शिकार होकर बच्चों का अपने माता पिता के प्रति आदर भाव व गौरव कम होता जा रहा है। उनके कोमल चित्त पर सुसंस्कारों की खेती ना होकर कुसंस्कारों के कंटक हो रहे हैं। बच्चों को निराशा, भय, चिंता, तनाव, असंतोष, जैसे दुखद परिणामों का शिकार होना पड़ रहा है। हमारी समिति ने 

आज के दिन 14  फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मानने का निर्णय लिया और ग्राम कोक़दी में जा कर 30 बुज़र्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया 


इस कार्यक्रम विशेष रूप से उपस्थित रहे कोकड़ी गांव की सरपंच झरनी ध्रुव  स्ववालंबी महिला विकास समिति की अध्यक्ष तनु साहू , नेहा, गुलेस्वरी ठाकुर, सारिका महाडिक, प्रीति, धानी मानिकपुरी,

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads