*लापरवाही-बिना सूचना के बैंक बंद, उपभोक्ता हुए परेशान,40 किलोमीटर दूर वनांचल के उपभोक्ता भटके * - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*लापरवाही-बिना सूचना के बैंक बंद, उपभोक्ता हुए परेशान,40 किलोमीटर दूर वनांचल के उपभोक्ता भटके *

 *लापरवाही-बिना सूचना के बैंक बंद, उपभोक्ता हुए परेशान,40 किलोमीटर दूर वनांचल के उपभोक्ता भटके *


 





राजेंद्र साहू / मगरलोड


मगरलोड /फरवरी शुक्रवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारियों की एकदिवसीय आंदोलन के कारण अवकाश में रहे है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा मगरलोड द्वारा बिना पूर्व जानकारी के अचानक बैंक बंद होने से सैकड़ों उपभोक्ता पूरे दिन परेशान रहे है। विकासखंड मगरलोड के लिए ब्लॉक मुख्यालय में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा संचालित है । बैंक का आश्रित ग्राम 40 से 50 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र शामिल है।


 विकासखंड के किसानों द्वारा सोसाइटी के माध्यम से धान बिक्री किया है जिसका राशि भुगतान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से किया जाता है। 11 फरवरी को बैंक प्रबंधक द्वारा जनहित में किसानों की सुविधा एवं जानकारी के लिए कोई सूचनार्थ प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। विकासखंड के वनांचल ग्राम मारागांव, मोहेरा, भंडारवाडी, सिंगपुर, सोनझरी सहित 49 गांव शामिल है। वनांचल गांव की दूरी 40, 50 किलोमीटर दूर है। ग्रामीण बल्दूराम, कोमल साहू, सुरेश, मयाराम, पवन, धरम, मोतीलाल, पंचराम, परदेशी, घना राम, घनश्याम सहित सैकड़ों किसान भटकते रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads