आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..12-02-2022*..🎋


✍🏻विश्वास, वादा, दिल, दोस्ती और संबंध, ये पांच जब टूटते हैं तो, आवाज नहीं होती, परन्तु दर्द बहुत होता है। इसलिए कोशिश करें कि आपसे ये पांच ना टूटे।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻समय एक ऐसी गाड़ी है, जिसमें न तो ब्रेक है और इसमें रिवर्स गियर भी नहीं है। वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए परन्तु ज़िन्दगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त को बदलने के लिए।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*12 फरबरी:-*_ प्रतिशोध और ईर्ष्या एक ऐसी अग्नि है जो स्वयम के साथ सर्व को जलाकर राख कर देती है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

        *अपनी "समीक्षा" रोज करते रहो, आत्मचिन्तन करो। जीवन उत्सव कैसे बने ? प्रत्येक क्षण उल्लासमय कैसे बने ? जीवन संगीत कैसे बने, यह चिन्तन जरूर करना। प्रभु के लिए कुछ छोड़ना पड़े तो छोड़ने की हिम्मत करना और कुछ पकड़ना पड़े तो पकड़ने की हिम्मत रखना। अपनी "समीक्षा" से ही आगे के रास्ते दिखेंगे।*
                OM shanti
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
*संसार की "परीक्षा" करते रहें। इस संसार में सब अपने कारणों से जी रहे हैं। किसी के भी महत्वाकांक्षा के मार्ग पर बाधा बनोगे वही तुम्हारा अपना , पराया हो जायेगा। संसार का तो प्रेम भी छलावा है। संसार को जितना जल्दी समझ लो तो अच्छा है ताकि *प्रभु* *के मार्ग पर तुम जल्दी आगे बढ़ो।* 
*ओम शांति* :-
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

*ये आज के जीवन की विडम्बना है कि “झूठ” को हर कोई मान लेता है....*

*और “सच” को हमेशा ही परखने की कसौटी से होकर गुजरना पड़ता है.....*

             ओम
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸

अनमोल वचन: 

भगवान कहते हैं:-बच्चे,अगर मन दुःखी है तो अपने मन से पूछना है कितना और कब तक दुःखी होना है ? तो मन कहेगा,"उन्होंने गलत किया, उन्होंने माफी मांँगनी होगी, उन्हें बदलना होगा। "लेकिन ऐसा शायद कभी न हो, क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने कुछ गलत किया है ।दुःख उनके व्यवहार से नहीं, अपनी सोच से है। इसलिए अपनी सोच बदलिए,दु:ख खत्म हो जाएगा ।

🙏ओम् शांति🙏 

💐आपका दिन शुभ हो💐

🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸


*💗💗 शुभ अमृतवेला योग 💗💗*

परमात्म- प्रेम एक बहुत ही सुन्दर अनुभव है --जीवन का सबसे अमूल्य उपहार है ---मुझे इस जीवन में भगवान से प्रेम करने का  श्रेष्ठ अवसर मिला है---- स्वयं परमात्मा ने आकर मुझे अपना साथी बनाया है ---जन्म-जन्म  प्रभू मुझ आत्मा से प्रेम करते रहे ---कभी मात-पिता के रूप में  तो कभी बंधु- सखा के रूप मे---अब मेरे प्राणेश्वर पिता आएं हैं मुझे प्राणदान देने -- मैं आत्मा अपने तन- मन- धन सहित  समर्पित हूं -----------
प्रेम करो परमात्मा से प्रेम ही सुख का सार है।
 प्रभू- प्रेम सच्चा जीवन है, प्रेम ही जीवन आधार है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मैं इस सांसारिक दुनिया के चक्कर में फंसकर परमात्मा  पिता को  भूल गई थी ----मगर उन्होंने  सदा मेरा ध्यान रखा---कदम-कदम पर मेरी रक्षा करते रहे----मेरी  पालना करते रहे-- भगवान से प्यार करने का अधिकार मिला है मुझे---- ये मेरा परम सौभाग्य है----अविनाशी सुहाग मिला है मुझे---- मेरे जैसी सौभाग्यशाली सुहागिन कौन होगी, जिसका श्रृंगार स्वयं भगवान कर रहे हों ----रोज़ परमधाम से मुझसे मिलने आते हैं---- मुझे मीठी, मधुर ज्ञान मुरली सुनाते हैं ---मेरे हर कदम में मेरे साथ रहते हैं ---मेरा गाइड बनकर मेरा मार्गदर्शन करते हैं--- मेरे नयनों में रूहानी प्रेम का काजल लगाकर पवित्र रुहानी दृष्टि दे रहे हैं --- मस्तक पर पदमापदम भाग्य का तिलक देकर मुझे अविनाशी सुखों का मालिक बना दिया है --- मुझे  अतींद्रिय सुखों का अनुभव करा दिया है।

आज इस कलयुगी दुनिया में लोगों के पास महल हैं -- सुख के सर्व साधन हैं --मगर मन का वो सच्चा सुख , सच्ची शांति और सच्चा प्यार नहीं है--जो मेरे पास है---मैं जिसकी संपूर्ण अधिकारी हूं ---जो मेरी अविनाशी सम्पत्ति  है।
अब मेरी अंतिम इच्छा यही है कि एक शिवसाजन की याद में ही मेरा शरीर छूटे --- मैं अपने शिवबाबा  के घर जाने की तैयारी  बहुत खुशी खुशी से कर रही हूँ -- मुझे अपना लक्ष्य भी अच्छी रीति याद है -- मुझे लक्ष्मी नारायण पद पाने का तीव्र पुरूषार्थ करना है -- शंखध्वनि करनी है ---स्वदर्शन चक्र फिराते रहना है तथा कमल फूल समान पवित्र भी रहना है।

धन्यवाद प्राणेश्वर शिव भगवान  जिनका सुखमय संग पाकर मेरा जीवन धन्य हो गया।
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads