खरोरा नगर मे जेएसएफ क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन
खरोरा नगर मे जेएसएफ क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन
भरत कुम्भकार/खरोरा ,
खरोरा नगर मे जेएसएफ क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन चल रहा है तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट मे प्रदेश भर के फुटबाल क्लब की टीमे हिस्सा ले रही है ।
खरोरा नगर के फुटबाल ग्राउंड मे जेएसएफ फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक धरसीवा देवजी पटेल व भाजपा नेता वेदराम मनहरे नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी की उपस्थित मे सम्पन्न हुआ जहां उद्घाटन मैच मे कोंडागांव फुटबाल क्लब व डोंगरगढ फुटबाल क्लब के बीच खेला गया उद्घाटन मैच मे डोंगरगढ टीम 4_3से विजयी रही वही नारायणपुर ने रायपुर के एफ सी फुटबाल क्लब को 01गोल से जीत दर्ज कर अगले दौर मे प्रवेश किया ,रायपुर के रेल्वे टीम ने बिलासपुर फुटबाल क्लब को 2-0से हरा कर अपनी जगह पक्की कर ली है बता दे जेएसएफ फुटबाल क्लब द्वारा विजेता टीम को एक लाख नगद व उपविजेता को 50हजार का इनाम देगी ,इस आयोजन मे फुटबाल मैच मे प्रदेश भर की फुटबाल टीमे हिस्सा ले रही है।