आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..01-02-2022*..🎋
✍🏻क्षमा कितनी खुशनसीब है जिसे पाकर लोग अपनों को याद करते है, अहंकार कितना बदनसीब है जिसे पाकर लोग अक्सर अपनों को ही भूल जाते है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻परिवर्तन के बिना प्रगति असंभव है और जो अपने मन को नहीं बदल सकते, वे कुछ भी नहीं बदल सकते, परिवर्तन को स्वीकार करें। परिवर्तन ही कुदरत का नियम है। परिवर्तनशील आत्मायें सामना करने की शक्ति से भरपूर होती हैं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*01 फरबरी:-*_ जीवन का हर फैसला शान्ति और ख़ुशी से लेना चाहिए, दुखी और अशांत मन से नही, इसमें आगे गलत परिणाम भोगना पड़ता है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️
*अनुभव आपसे वो करवाता है, जो आपको करना चाहिए। हमारे लिए क्या सही होगा अथवा क्या गलत..? या किसमें हमारा हित होगा अथवा किसमें अहित..? अनुभव ही एक मात्र वो शिक्षक है, जो हमें इन सभी प्रश्नों के सबसे सटीक उत्तर दे सकता है। केवल शक्ति का होना पर्याप्त नहीं अपितु शक्ति का व्यय उचित दिशा में हो ये ज्ञान होना भी आवश्यक है।*
ओम शांति
☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*जिस दिन सत्संग मे बैठ कर आपके अंदर ये भाव आने लगे कि जो दुःख मुझे मिला प्रभु किसी और को न दे और जो सुख मुझे मिला वो दाता हर किसी को दे तो समझ ले उस दाता नेआप से मिलने के लिए क़दम बढाने शुरू कर दिए है*
*🙏🙏ॐ शांति🙏🙏*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
*"मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी 'अच्छे विचार' हैं!*
*क्योंकि धन और बल किसी को भी गलत राह पर ले जा सकते हैं।*
*किन्तु 'अच्छे विचार' सदैव अच्छे कार्यो के लिए ही प्रेरित करेंगे!!*
ॐ शांति
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
💐🌲💐🌲💐🌲💐🌲💐
अनमोल वचन :
खुशी हमारे मन की ही रचना होती है अर्थात हम चाहे तो बहुत बड़ी खुशी के माहौल को भी नज़र अंदाज़ कर अपने मन बुद्धि को गम में ही डुबोये रख सकते हैं या फिर छोटी-छोटी खुशी की रचना करके भी जीवन रूपी बगिया को खुशियों के फूलों से महका सकते हैं।
🙏ओम् शांति🙏
💖आपका दिन शुभ हो 💖
💐🌲💐🌲💐🌲💐🌲💐
*ये किसकी👆🏻💫👬🏻👭🏻👫🏻👨👩👧👦🤲🏻 दुआओं ने ...*
*सर पर हाथ रखा है ...* ✋🏻
*हज़ारों🚶🏻♀️😷🚶🏻♂️🤦🏻♀️🤦🏻♂️ मुश्किलें हैं ...*
*फ़िर भी😊👆🏻👬🏻👭🏻👫🏻👨👩👧👦🤝🏻🧘🏻♀️🧘🏻♂️ थाम रखा है ...*
एक होंसला बेमिसाल रखो
हालत 🤦🏻♀️😷🤦🏻♂️जो भी🚶🏻♀️😷🚶🏻♂️ हो
होठो👩🏻👦🏻😊पर मुस्कान सुरक्षित🚶🏻♀️😷🚶🏻♂️ रहे, स्वस्थ रहे, अपनो👬🏻👭🏻👫🏻👨👩👦👦 के साथ मस्त रहिए अपना👩🏻💫👦🏻 और अपनो का खयाल रखे।
Have a courage.
whatever the🤦🏻♀️😷🤦🏻♂️ condition🚶🏻♀️🚶🏻♂️ is
Keep smile😊 on the lips.
Previous article
Next article