सरपंच प्रतिनिधि सुजीत कोशले के निधन समाचार मिलते ही गांव सहित आस-पास क्षेत्र में शोक की लहर छाई
सरपंच प्रतिनिधि सुजीत कोशले के निधन समाचार मिलते ही गांव सहित आस-पास क्षेत्र में शोक की लहर छाई
आरंग
ग्राम पंचायत मूरा के सरपंच प्रतिनिधि सुजीत कोशले का सोमवार की सुबह रायपुर के निजि हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। सुजीत कोशले के निधन समाचार मिलते ही गांव सहित आस-पास क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। निधन समाचार सुनते ही कांग्रेस कई कई नेता तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अंतिम यात्रा में शामिल हो गए।
जानकारी के अनुसार सुजीत कोशले अभी वर्तमान में ग्राम पंचायत मुरा के सरपंच प्रतिनिधि और सतनामी समाज सेवक रूप कार्य में बहुत सहयोग करते थे सुजीत कोशले कांग्रेस पार्टी के परिवार के सदस्य भी थे
क्षेत्र की राजनैतिक के साथ-साथ वह पहचान रखते थे। सुजीत कोशले अपने क्षेत्र की प्रत्येक छोटे मोटे गतिविधि में आगे आकर कुछ कार्य का नेतृत्व करते थे। सोमवार को सुजीत कोशले की निधन की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई तथा सैकड़ों की संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। सुजीत आपके पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए।