वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नँद घर प्रोग्राम छत्तीसगढ़ के तहत चाबी हैंडओवर कार्यक्रम का आयोजन
वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नँद घर प्रोग्राम छत्तीसगढ़ के तहत चाबी हैंडओवर कार्यक्रम का आयोजन
रायपुर
वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नँद घर प्रोग्राम छत्तीसगढ़ के तहत उनके ऑपरेशन और मेंटेनेंस पार्टनर जनमित्रम कल्याण समिति रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में नँद घरों के भीतर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने और जागरूकता लाने के उद्देश्य से *चाबी हैंडओवर कार्यक्रम* का आयोजन रायपुर स्थित नंदघर हनुमान नगर और मुर्राभट्टी में किया गया।
यह आयोजन नंदघर कमेटी के सदस्य गणों एवं नंदघरों के सम्मानीय वरिष्ठ जन एवं पंचायत के सदस्यों के मध्य किया गया! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उक्त नँद घरों के क्षेत्र के माननीय पार्षद महोदया श्रीमति दिलेश्वरी अन्नूराम साहू थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सावित्री गेडाम,रंजना बघेल और सहायिका प्रमिला जंघेल,लक्ष्मी तिवारी का अहम योगदान रहा।
जनमित्रम की ओर से पूरे कार्यक्रम का निर्वहन रायपुर के डी पी एम श्री धर्मेंद्र साहू और उनके क्लस्टर कोर्डिनेटर तुकेश्वर साहू ,पारक साहू और प्रियंका पाण्डेय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत अतिथयो द्वारा नँद घर परियोजना को सराहा गया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।