मंत्री अग्रवाल ने नवापारा नगर के देवांगन पारिवारिक के सदस्यों से घर पहुचकर की चर्चा व दी बधाई
मंत्री अग्रवाल ने नवापारा नगर के देवांगन पारिवारिक के सदस्यों से घर पहुचकर की चर्चा व दी बधाई
गोबरा नवापारा नगर
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज शुक्रवार की शाम अपने करीबी नवापारा के शीतलापारा निवासी ओमप्रकाश देवांगन के निवास पहुंचे . यहां मंत्री अग्रवाल ने देवांगन के पारिवारिक सदस्यों से आत्मीयतापूर्वक चर्चा करते हुए जलपान भी किया . मंत्री अग्रवाल ने देवांगन और उनकी पत्नी पिंकी को विवाह की बधाई देते हुए आशीर्वाद भी दिया . इस दौरान देवांगन के बड़े भाई ईश्वरी देवांगन, उनकी भाभी रानू देवांगन और माताजी उपस्थित थी . लगभग 10 मिनट तक मंत्री अग्रवाल देवांगन के यहां रहे और फिर अपने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए रायपुर की ओर प्रस्थान कर गए . बताना जरूरी है कि ओमप्रकाश देवांगन विधानसभा चुनाव के पूर्व मंत्री अग्रवाल के चुनाव संचालन दल में शामिल थे और चुनाव के बाद लगभग 2 सालों तक उनके स्टाफ में शामिल थे . पिछले वर्ष नवंबर माह में देवांगन के शादी के आशीर्वाद समारोह में मंत्री अग्रवाल अपरिहार्य कारणों से नहीं आ पाए थे, लेकिन अभनपुर या गरियाबंद क्षेत्र में दौरा होने की स्थिति में देवांगन के निवास आने का आश्वासन दिया था . मंत्री अग्रवाल आज दोपहर राजिम माघी पुन्नी मेला में अपने विभागीय कार्यक्रम में शामिल होने आये थे और जिसके बाद वे देवांगन के यहां पहुंचे ।