ब्रह्माकुमारीज मगरलोड में मनाई गई बसन्त पँचमी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज मगरलोड में मनाई गई बसन्त पँचमी

 ब्रह्माकुमारीज मगरलोड में मनाई गई बसन्त पँचमी



मगरलोड

 बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती जी के चित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर मनाया गया ब्रह्माकुमारीज मगरलोड में   बसन्त पँचमी ।



 तत्पश्चात एनआर  जी पेंशनर एसोसिएशन अध्यक्ष एवं डी एल साहू जी पूर्व स्थल सहायक सिंचाई विभाग ने सरस्वती जी के गुणों की महिमा की।


 योग शक्ति भवन मगरलोड की संचालिका ब्रह्माकुमारी अखिलेश बहन जी ने कहा कि हमें भी मां सरस्वती की तरह अपने जीवन को सदा निर्मल बनाए रखना है एवं जिस प्रकार से हंस नीर और खीर को अलग करता है और कंकड़ को छोड़ मोती छुपता है उसी प्रकार अपने जीवन में भी हमें सार सार को धारण करना है असत्य को त्याग देना है।

इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़े  आस पास के भाई बहनों के साथ साथ सेवाकेन्द्र की ब्रह्माकुमारीय बहने उपस्थित रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads