बीती रात अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवक घायल, एक की हुई मौत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बीती रात अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवक घायल, एक की हुई मौत

 बीती रात अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवक घायल, एक की हुई मौत





गरियाबंद

 जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर ग्राम आमदी निवासी युवक को सड़क दुर्घटना में लगी चोट के चलते गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां घायल के परिजनों ने बताया कि घायल 19 वर्षीय युवक वासुदेव साहू शुक्रवार रात स्कूटी वाहन से अपने गाँव आमदी से गरियाबंद किसी कार्य से आ रहा था उसी दौरान आमदी और गरियाबंद के बीच किसी अज्ञात मोटरसाइकिल के द्वारा उसे ठोकर मार मोटरसाइकिल सवार भाग निकला जिससे वासुदेव सडक में गिर पड़ा उसे अचेत अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया जहां घायल के चेहरे और हाथ मे गम्भीर चोट लगने से जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।इसी तरह गरियाबंद जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम कोचवाय निवासी देवनारायण नाग को चोट लगे अवस्था में गरियाबंद जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है। जहां संजीवनी 108 के कर्मचारी ने बताया किसी अन्य केश से वे ग्राम मालगांव मार्ग में जा रहे थे तभी गरियाबंद से तीन किलोमीटर दूर लोहारपटा के पास एक ब्यक्ति घायल अवस्था मे पड़ा था जिसे पूछने पर घायल अपने आप को ग्राम कोचवाय निवासी देवनारायण नाग बताया ,साथ ही नजदीक एक मोटरसाइकिल भी पड़ा था इससे ऐसा प्रतीत हुआ की किसी अज्ञात वाहन द्वारा उसे ठोकर मारकर भागा गया है । वही घायल देवनानाराय नाग को संजीवनी वाहन से गरियाबंद जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया।वही शुक्रवार रात कोदोबतर के समीप सड़क दुर्घटना में जेन्जरा निवासी ब्यक्ति की मौत हो गईं जिसमे मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम कोदोबतर के समीप मोटरसाइकिल सवार का सड़क दुर्घटनाके मौत हो गई ।मृतक का शनिवार को पोस्टमार्टम के पश्चायत शरीर परिजनों को सौपा गया। घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जेन्जरा निवासी 40 वर्षीय राजकुमार ध्रुव जो कि गरियाबंद नगर में रहकर काम किया करता था ,वो शुक्रवार को अपने किसी कार्य से फिंगेश्वर गया हुआ था जहा से देर रात को मोटरसाइकिल से लौट रहा था उसी दौरान ग्राम कोदोबतर के समीप सड़क में बैठे मवेशी को जबरदस्त ठोकर मारते हुए सड़क में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही घायल को गरियाबंद जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित किया गया। वही शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर मृतक का शरीर परिजनों के हवाले किया गया। घटना की रिपोर्ट सिटीकोतवाली में दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads