अध्यात्म
आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
रविवार, 27 फ़रवरी 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..27-02-2022*..🎋
✍🏻नि:स्वार्थ कर्म करते रहो, जो भी होगा, अच्छा ही होगा थोड़ा late होगा, पर latest होगा बुरा करने का विचार आए तो, कल पर टालों अच्छा करने का विचार आए तो, आज ही कर डालो।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
*अगर खोने का डर,और पाने की चाहत न होती,तो न भगवान होता और न प्रार्थना होती।।*
*रूठने का अधिकार केवल उन लोगों को होता है जो,हमारे मन के बहुत करीब होते है।।*
*ॐ शान्ति*
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻हमारा व्यवहार कई बार हमारे ज्ञान से अधिक अच्छा साबित होता है। क्योंकि जीवन में जब विषम परिस्थितियां आती हैं, तब ज्ञान हार सकता है किन्तु व्यवहार से हमेशा जीत होने की संभावना रहती है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
*अगर खोने का डर,और पाने की चाहत न होती,तो न भगवान होता और न प्रार्थना होती।।*
*रूठने का अधिकार केवल उन लोगों को होता है जो,हमारे मन के बहुत करीब होते है।।*
*ॐ शान्ति*
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
💫💫💫💫💫💫💫💫💫
*चाहे कोई भी कितना भी बुरा* *व्यवहार करे कभी भी उनके स्तर* *तक नीचे न आए , प्रभु कहते हैं* *ऐसे वक़्त में शांत रहने की* *कोशिश करे मज़बूत बने और* *उनसे दूर हो जाए उनसे लड़ना* *बातें करना नुक़सान हैं उस स्थान* *से हट जाने में ही समझदारी हैं*
💫💫💫💫💫💫💫💫💫
🙏 *ॐ शांति* 🙏
गलतियां, विफलता, अपमान और अस्वीकृति... ये सभी *उन्नति* और *विकास* का ही एक हिस्सा है। कोई भी मनुष्य इन *अनुभवों* से गुजरे बिना जीवन मे *सम्मानजनक* स्थान प्राप्त नहीं कर सकता।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*27 फरबरी:-*_ विशेष कर्म बोल और संकल्पों से परमात्म दुआ मिलती जो अनेक जन्मों चलती है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
*अहिंसा का मतलव केवल किसी के प्राणों का रक्षण ही नहीं किसी के प्रण का और किसी के उसूलों का रक्षण करना भी है। अहिंसा, अर्थात वो मानसिकता जिसमे प्रत्येक व्यक्ति को अपने विचारों की अभिव्यक्ति का अधिकार हो।*
*किसी व्यक्ति को अपनी इच्छा का कर्म करने का अधिकार मिले चाहे ना मिले पर अपनी इच्छा को अभिव्यक्त करने का अधिकार जरूर होना चाहिए। अहिंसा का सम्बन्ध किसी के शरीर को आघात पहुँचाने से ही नहीं किसी के दिल को आघात पहुँचाने से भी है।*
*किसी के दिल को दुखाना भी बहुत बड़ी हिंसा है। गोली से तो शरीर जख्मी होता है आदमी की ख़राब वोली से आत्मा तक हिल जाती है। अतः अहिंसा केवल आचार में ही नहीं विचार और बोली में भी रखना परमावश्यक है।*
OM shanti
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*हम अपने मन पर काबू तभी पा सकते है..! जब हम पक्का निश्चय करें!*
*निश्चय के बिना काबू पा नही सकेगें..और हम हमेशा कमज़ोर होकर इधर -उधर भटकते रहेगें..!*
*निश्चय केवल विश्वास से ही हो सकता है..*
*विश्वास उस परमात्मा मे,*
*सत्य मे,*
*अपने धर्म मे*
*इसलिए विश्वास उस ईश्वर और सत्य को जानने मे रखें.....*
ओम शान्ति
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
*विचार करे संसार से मिलने वाली खुशी ज्यादा देर टिकने वाली नही है क्योकि संसार ही टिकने वाला नही है क्योकि संसार हर पल बदल रहा है तो उस संसार से मिली हुई खुशी कैसे स्थिर रह सकती है।*
*याद रखे संसार से मिलने वाली खुशी जितनी ज्यादा होगी उस खुशी मे दुख की सम्भावना भी उतनी ही ज्यादा होगी।*
*जो खुशी बिना कारण अंदर से आती है आपके अस्तित्व से आपके होने से आती है वो खुशी सदा सर्वदा है और कभी जाने वाली नही है ये बिल्कुल आपके श्वांस के साथ हर पल रहेगी और इस खुशी की अनुभूति तब होगी जब आपके विचार आपका ध्यान बाहरी वस्तुओ से ,विचारो से हटेगा, जब आप स्वस्थ होंगे स्वयम में स्थित होंगें, जब आपके हृदय रूपी सरोवर में विचारो की तरंगे शांत होंगी ।*
ॐ शान्ति
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁
अनमोल वचन :
प्यार हरेक मनुष्य का निजी गुण है और जब इसका अनुभव नहीं होता तो जीवन सूख जाता है । आज दुनिया का प्यार मतलबी है लेकिन सच्चा निःस्वार्थ प्यार तो केवल परमात्मा ही दे सकता है, वही हमारे खाली मन को शुद्ध प्यार के अमृत से भर सकता है और इसी अवस्था में हमारी सभी इच्छाओं का अंत हो जाता है ।
🙏ओम् शांति🙏
💐आपका दिन शुभ हो💐
🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकर शिव भगवानुवाच |🇲🇰
👨🏼🦱 मीठे बच्चे बेहद के माता पिता का है, तुम बच्चों से बेहद प्यार | हर कार्य बच्चों से करा रहे हैं वह, बनकर करावनहार | ⚓
🧎🏻एक बल एक भरोसा, पहुंचा रहा है हमें मंजिल के द्वार | अब मात पिता के समान, स्वरूप धारण करना है, निराकार और आकार |🗼
🌎 फिर धरती के सितारों का, दुनिया देखेगी चमत्कार | बैकबोन मात पिता है तो, हर सेवा में है सफलता की बहार |🎡
🦚 दुनिया करे हम बच्चों के द्वारा, सच्चे मात-पिता का दीदार | फिर चारों ओर होगा, माता पिता और बच्चों का, जय जय कार |✈️
🗻 परिवर्तन हो जाएगा, सारा संसार |🌎
🙏 *ॐ शांति* 🙏
शरीर छूट जाने से दुःख नहीं छूटता बल्कि शरीर रहने से दुःख से छूटने की विधि *सीखी* जा सकती है। इसलिये *शरीर* की संभाल करें, इसी में रह कर हम सत्य *ज्ञान* सीख सकते हैं। अपने *संस्कार* सुधार कर दुःखों के कारण को जड़ से मिटा सकते हैं।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
Previous article
Next article