▫️ *असामाजिक गतिविधियों जुआ सट्टा व अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

▫️ *असामाजिक गतिविधियों जुआ सट्टा व अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश*

 ▫️ *असामाजिक गतिविधियों जुआ सट्टा व अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश* 



▫️ *मुखबिर सूचना पर घेराबंदी करते हुए अवैध रूप से शराब बिक्री करते 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार* 


▫️ *आरोपियों के कब्जे से 90 पौवा सीलबंद देशी मदिरा प्लेन बरामद, आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*  




जितेंद्र महमल्ला धमतरी



▫️ *थाना कुरुद एवं सायबर टीम ने कि सयुंक्त  कार्यवाही* 


  पुलिस अधीक्षक धमतरी *श्री प्रशांत ठाकुर* ने सभी थाना प्रभारियों को बेसिक पुलिसिंग के साथ साथ किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगाह रखते हुए असमाजिक तत्वों पर त्वरित कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिये है। जिसका बेहतर परिणाम भी दिखाई दे रहा है। 


इसी क्रम में थाना प्रभारी कुरुद एवं सायबर टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नया बस स्टैण्ड कुरुद में पंचू ढाबा का मालिक द्वारा अपने ढाबा के पीछे जयप्रकाश चन्द्राकर एवं रेखराज नागरची  द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। 

जिस पर थाना कुरूद एवं सायबर टीम ने तत्काल अपने टीम के साथ उक्त सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही हेतु  रवाना हुए।

थाना कुरूद एवं सायबर टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार नया बस स्टैण्ड कुरूद के पंचू ढाबा के पीछे घेराबंदी कर दबिश दिया गया जहां आरोपियों द्वारा बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया ।

*नाम आरोपी* *01*. *जयप्रकाश चन्द्रकार* पिता छेदन लाल चन्द्राकर उम्र 21 वर्ष संजय नगर डिपोपारा कुरूद पता गाल : - 48 पौवा देशी प्लेन शराब 8.640 लीटर कीगती 3,840/- रू  जप्ती रकम 1200/-रूपये - -

 *02*. *रेखराज नागरची* पिता महेश नागरची उम्र 23 वर्ष पता संजय नगर डिपोपारा कुरूद - माल : - 42 पौवा देशी प्लेन शराब , 7.560 लीटर कीमती 3,360/- रूपये जप्ती रकम 700/- रूपये 

टोटल जुमला 90 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 7200/- रूपये विधिवत जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 *गिरफ्तार आरोपी का नाम* 

01 *जयप्रकाश चन्द्रकार* पिता छेदन लाल चन्द्राकर उम्र 21 वर्ष संजय नगर डिपोपारा कुरूद

02 *रेखराज नागरची* पिता महेश नागरची उम्र 23 वर्ष पता संजय नगर डिपोपारा कुरूद

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads