विधायक ने किया सिलयारी स्टेशन का निरीक्षण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विधायक ने किया सिलयारी स्टेशन का निरीक्षण

 विधायक ने किया सिलयारी  स्टेशन का निरीक्षण



अंडरब्रिज की मांग पूरी करने पर मंडल प्रबंधक का जताया आभार

    सुरेन्द्र जैन/ धरसीवां

विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा सिलयारी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुची इस दौरान उन्होंने रेलवे अंडरब्रिज की मांग को पूरा करने पर मंडल महाप्रबंधक का आभार भी जताया।



   विधायक श्रीमती शर्मा सोमाबार को रेलवे स्टेशन सिलयारी का निरीक्षण करने पहुची उन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल महाप्रबंधक आलोक कुमार के साथ निरीक्षण कर अपनी मांगों को रखा जिसमें मुख्य रुप से माढ़र में पानी की समस्या पाइप लाइन व्यवस्था के लिए अपनी मांग को रखा जिसे सहजता से महाप्रबंधक के द्वारा स्वीकार कर तत्काल इसमें कार्य के लिए निर्देशित किया गया और क्षेत्र में लंबे समय से तीन अंडरब्रिज  की मांग की जा रही थी जिसमें प्रमुख रूप से मांढर अंडरब्रिज, बरबंदा अंडरब्रिज, और सिलयारी अंडरब्रिज को धरसीवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा की मांग को पूरा किया जिसमे विधायक ने मंडल महाप्रबंधक आभार जताया साथ ही सिलयारी रेल्वे क्रासिंग से लेकर मलौद पहुँच मार्ग पर सर्विस रोड बनाने व कोरोना काल के चलते बंद हुए लोकल व एक्सप्रेस को पुनः संचालित करने व रेलवे स्टेशन के अन्य सुविधाएं और साधन संसाधनों, रेलवे ट्रैक, मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यात्री सुविधाओं का आकलन कर निरीक्षण किया रेलवे फाटक, रेल ब्रिज के निरीक्षण एवं गैंग के निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं सुरक्षा की सुनिश्चितता किया।

 इस अवसर में प्रमुख रूप से रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, बिलासपुर मुख्यालय के सभी प्रधान मुख्य विभागाध्यक्ष सहित रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी सहित भानमति मांडे, सरपंच कुरूद सिलयारी, दुर्गा शेखर यादव जनपद सदस्य, कन्हैया यादव, संतोष शर्मा, मनोज शर्मा ,रतन सोलंकी, सुनीता साहू, सुरेश साहू, देवशक्ति वर्मा, दीपक अग्रवाल, श्याम नारायण पांडे, शेखर यादव, रोशन पुरी गोस्वामी अन्य लोग उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads