आंचलिक खबर
*जागरूकता रैली का हुवा आयोजन*
शनिवार, 12 फ़रवरी 2022
Edit
*जागरूकता रैली का हुवा आयोजन*
राजिम
प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला बहेरापाल के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिषद से प्रारंम्भ होकर ग्राम के चौक -चौराहे गलियों में विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा कोविड-19 महामारी के लक्षण -बचाव व टीकाकरण के लिए प्रेणात्मक जागरूकता रैली का आयोजन हुआ जिसमें नारे लगाते हुए पूरे गांव में में भ्रमण किया गया जिसमे संस्था के प्रधान पाठक श्री राजेन्द्र नाग ,रामाधार ध्रुव शिक्षक गण पूरन लाल साहू ,तुकेश्वर सेंगर, संजय वर्मा ,गौरी साहू, शाला विकास समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे ।
Previous article
Next article