अध्यात्म
अनमोल वचन
आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
शनिवार, 26 फ़रवरी 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..26-02-2022*..🎋
✍🏻पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि-चार लोग क्या कहेंगे और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि राम नाम सत्य है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻रिश्ता कभी भी आपकी संस्कृति, आपकी सुंदरता, आपकी उम्र या आपके व्यक्तित्व पर निर्भर नहीं करता है। रिश्ता हमेशा आपकी सच्चाई, आपकी ईमानदारी, आपके द्वारा दिया गया समय और सम्मान पर निर्भर करता है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*26 फरबरी:-*_ सदा प्रस्सन रहना क्योकि प्रसन्ता के वायब्रेशन व्यक्ति और प्रकृति को बोहोत सुख देते है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
*अगर खोने का डर,और पाने की चाहत न होती,तो न भगवान होता और न प्रार्थना होती।।*
*रूठने का अधिकार केवल उन लोगों को होता है जो,हमारे मन के बहुत करीब होते है।।*
*ॐ शान्ति*
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
💫💫💫💫💫💫💫💫💫
*चाहे कोई भी कितना भी बुरा* *व्यवहार करे कभी भी उनके स्तर* *तक नीचे न आए , प्रभु कहते हैं* *ऐसे वक़्त में शांत रहने की* *कोशिश करे मज़बूत बने और* *उनसे दूर हो जाए उनसे लड़ना* *बातें करना नुक़सान हैं उस स्थान* *से हट जाने में ही समझदारी हैं*
💫💫💫💫💫💫💫💫💫
♻️🌺♻️🌺♻️🌺♻️🌺♻️
अनमोल वचन:
अगर आपने परमात्मा के ज्ञान व ध्यान का सही में अनुभव किया है ? तो इसका सबूत है,हमेशा निश्चिंत और आनंदित रहना। जिससे यह पता लगता है कि हम जो जीवन में पल भर की खुशी के लिए बाहरी तौर पर इतनी मेहनत करते हैं,वह सब विनाशी है। असल में जो कुछ भी हमें चाहिए,वह तो हमारे ही अंदर है,जो भगवान से सच्चा संबंध जोड़ने पर बाहर आने लगता है।
🙏ओम् शांति 🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
♻️🌺♻️🌺♻️🌺♻️🌺♻️
🙏 *ॐ शांति* 🙏
गलतियां, विफलता, अपमान और अस्वीकृति... ये सभी *उन्नति* और *विकास* का ही एक हिस्सा है। कोई भी मनुष्य इन *अनुभवों* से गुजरे बिना जीवन मे *सम्मानजनक* स्थान प्राप्त नहीं कर सकता।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
Previous article
Next article