आरंग-आशा निराशा में बदली
आरंग-आशा निराशा में बदली
आरंग
-छत्तीसगढ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के तहसील संयोजक माणिक लाल मिश्रा,सहसंयोजक टेपेन्द्र बैस, महासचिव संतलाल साहू आदि ने आज प्रस्तुत केंद्रीय बजट एवं राज्य मंत्रीमंडल के बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा आज प्रस्तुत बजट से कर्मचारियों को आयकर स्लेब में बदलाव की आशा थी किन्तु किसी तरह से राहत नही मिला,इसप्रकार आज के राज्य मंत्रीमंडल के बैठक में महंगाई भत्ते एवं अन्य लंबित मांगो की पूर्ति किए जाने को लेकर आशान्वित थे किन्तु यहां भी उनकी उपेक्षा की गई।
ज्ञातव्य है वर्तमान में प्रचलित आयकर स्लेब से वेतनभोगी,मध्यमवर्गीय परिवार के कमाई का बड़ा हिस्सा कर के रूप में चला जाता है वही केंद्रीय कर्माचारियों से 14 प्रतिशत महंगाई भत्ता राज्य सरकार के कर्मचारियों को कम मिलने के कारण प्रतिमाह 5 हजार से लेकर 10 हजार तक का नुकसान हो रहा है ऐसे मे राज्य के कर्मचारी-अधिकारी आज की बैठक से महंगाई भत्ते की सौगात मिलने की उम्मीद लगाए हुए थे इसप्रकार आज का दिन कर्मचारी जगत के लिए घोर निराशाजनक रहा जिसे लेकर कर्मचारी-अधिकारियों मे असंतोष व्याप्त हो गया है।