*भक्तिन माता राजिम की प्रदर्शनी को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री से की मुलाकात* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*भक्तिन माता राजिम की प्रदर्शनी को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री से की मुलाकात*

 *भक्तिन माता राजिम की प्रदर्शनी को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री से की मुलाकात*



     राजिम 

 आगामी राजिम माघी पुन्नी मेला में भक्तिन माता राजिम के गौरवशाली इतिहास और उनकी गौरवगाथा को प्रदर्शित करने मेला स्थल में डोम की व्यवस्था करने की मांग को लेकर राजिम भक्तिन माता समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की। छग तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू के नेतृत्व में राजिम भक्तिन मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री जी के समक्ष अपनी मांगों को रखकर मेला स्थल पर डोम की उचित व्यवस्था की मांग रखी जिस पर मंत्री ने समिति के पदाधिकारियों को पूर्ण आश्वासन दिया है। इस दौरान जिला साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू,राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष महेंद्र साहू,वरिष्ठ सामाजिक नेता रतिराम साहू,जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू मंदिर समिति युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष राजू साहू,जिला महामंत्री दिलीप साहू,सामाजिक कार्यकर्ता लाला साहू,युवा प्रकोष्ठ सदस्य रिकेश साहू,बिरेन्द्र साहू,हरीश साहू,घनश्याम साहू,भोले साहू,रामकुमार साहू,ओमकार साहू मौजूद रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads