राजस्व विभाग का हडताल खत्म तहसील कार्यालय मे लौटआया रौनक
राजस्व विभाग का हडताल खत्म तहसील कार्यालय मे लौटआया रौनक
भरत कुम्भकार/ खरोरा ,,
राजस्व विभाग का हडताल खत्म तहसील कार्यालय मे लौटआया रौनक तहसीलदार अवकाश के दिन भी काम निपटाने मे लगे रहे।
,राजस्व संबधित काम करवाने लोग पहुचें खरोरा तहसील आफिस
तहसील खरोरा में सप्ताह भर की हड़ताल के बाद आज छुट्टी के दिवस भी तहसीलदार राजस्व मामलों के निपटारे के के लिए तहसील कार्यालय में अवकाश दिवस पर भी राजस्व मामलों के निपटारे कर रहे हैं तहसीलदार ने बताया कि वह आज शनिवार और रविवार को भी लोगों की समस्या और पेंडिंग कामों का निपटारा करेंगे बता दें कि अधिवक्ता वर्सेस राजस्व अधिकारी कर्मचारी विवाद के कारण लगातार हड़ताल में रहने से तहसील कार्यालय में बहुत से काम पेंडिंग है किसानों को छात्र छात्राओं को कई तरह के प्रमाण पत्र के लिए भी भटकना पड़ा है ऐसे में तहसीलदार का कहना है कि वे लोगों की सुविधाओं के लिए शनिवार और रविवार को पेंडिंग कामों का निपटारा करेंगे उन्होंने लोगों से अपील भी की तीन कार्य दिवसों में फरियादी कार्यालय पहुंचकर अपना काम करा सकते हैं तहसीलदार ने बताया कि इलाके में लगातार जमीन दलालों द्वारा कार्यालय इन कार्यों के निपटारे के लिए लोगों से पैसे की मांग करने की शिकायत भी आई है इसलिए भी लोगों को जागरूक करने के लिए और सीधे खुद तक शिकायत पहुंचे ऐसी व्यवस्था के लिए तहसील कार्यालय के दीवाल पर लोगों के लिए आवश्यक सूचना पटल अंकित किए हैं जिसमें उन्होंने अपील की है कि किसी के द्वारा काम के बदले पैसे की मांग की जाती है तो इसकी सूचना वे तत्काल अंकित नंबर पर दे सकते हैं जिस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। तहसील आफिस आये किसान अलख वर्मा ,बिसेसर मरकाम,जगतू साहू आदि ने बताया कि हमे हडताल के चलते जमीन संबधित कार्य नही होने से परेशानी हो रही थी लेकिन आज हमे जानकारी मिली कि तहसील आफिस खुल गया है तहसीलदार साहब काम कर रहे है कि जानकारी पर आकर हम अपना काम निपटा रहे है ।