रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना का पुरूस्कार वितरण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना का पुरूस्कार वितरण

 रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना का पुरूस्कार वितरण



गोबरा नवापारा नगर

सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में युवा सप्ताह के अन्तर्गत महाविद्यालय स्तर का आनलाईन द्वारा एच.आई.वी संक्रमण से बचाव तथा युवाओ का एड्स जागरूकता मे योगदान विषय अन्तर्गत भाषण, निबध,पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन  किया गया। 






उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चित्रोत्पला शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री मनमोहन अग्रवाल, अध्यक्षता डाॅ. पी.बी.हरिहरनो, विशेष अतिथि प्राचार्य डाॅ. शोभा गावरी व उपप्राचार्य डाॅ. मनोज मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक डाॅ. आर.के. रजक उपस्थित रहें। अध्यक्षजी ने अपने उद्बोधन में विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इस युग की देन है जो समाजसेवा के क्षेत्र में सदैव निःस्वार्थ भाव से तत्पर रहते है चाहे सामान्यकाल व आपातकाल ही क्यों न हो। युवा देश के निर्माता है राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं में स्कूलों व महाविद्यालयों में नेतृत्व क्षमता का प्रशिक्षण देते है। डाॅ. हरिहरनों ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जब-जब देश सेवा,समाज सेवा की बात होती है तब तब एन.सी.सी. व एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों को हमेशा याद किया जाता है जिनका उदाहरण वर्तमान में कोरोना काल में किये गये कार्यो को नहीं भुलाया जा सकता। डाॅ. शोभा गावरी ने विशेषकर छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरूषों से महिलायें आगे है। समय आने पर अपने परिवारों को नजर अंदाज करते हुए सेवा के क्षेत्र में आगे आ रही है। इतिहास गवाह है रानी लक्ष्मीबाई, मदर ट्रेरेसा, सुभद्रा कुमारी चैहान जैसे अनेक उदाहरण है। एड्स जागरूकता व युवा दिवस पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर 35 विजेताओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। विगत दिनों ग्राम जौन्दा में आयोजित 07 दिवसीय विशेष शिविर ग्रामीण विकास के लिए युवा विषय अंतर्गत श्रेष्ठ शिविरार्थी तुलसी साहू, काजोल साहू श्रेष्ठ कलाकार मूलचंद साहू, प्रियंका साहू श्रेष्ठ परियोजना गोपीचंद निषाद मीना साहू विशेष पुरूस्कार देवव्रत चक्रधारी, अजीत साहू, तोषणी साहू, लक्ष्मी साहू, तारिणी साहू व श्रेष्ठ समूह सुभाषचंदबोस, सरोजनी नायडू सहित 20 नवीन स्वयं सेवको को सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में डाॅ. सी.एल. साहू, डाॅ. श्यामा शंाडिल्य, डाॅ. पूनम सिंग, डाॅ. प्रेरणा सोनी, प्रो. लेखराम साहू, प्रो. नयना पहाड़िया, प्रो. लोमश साहू,  प्रो. जे.एल. गायकवाड, प्रो. बबलू यादव व बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम रेडरिबन संयोजक डाॅ. आर.के.रजक के कुशल संचालन में संपन्न हुआ। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. लेखराम साहू ने किया।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads