अभनपुर ब्लाक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी द्वारा फोंन से किये रुपये की मांग,आडियो वायरल,भ्रस्टाचार के मामले बर्दास्त नही किये जायेंगे-बुद्धेश्वर बघेल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर ब्लाक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी द्वारा फोंन से किये रुपये की मांग,आडियो वायरल,भ्रस्टाचार के मामले बर्दास्त नही किये जायेंगे-बुद्धेश्वर बघेल

 अभनपुर ब्लाक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी द्वारा फोंन से किये रुपये की मांग,आडियो वायरल,भ्रस्टाचार के मामले बर्दास्त नही किये जायेंगे-बुद्धेश्वर बघेल



अभनपुर

विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अभनपुर द्वारा संलग्न शिक्षक बसंत पाटकर द्वारा अधिकारियों के इशारे पर  शिक्षिका  से एनपीएस व सेवा पुस्तिका हेतु राशि की मांग बेहद निंदनीय है छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल ओमप्रकाश सोनकला अतुल शर्मा टेकराम कंवर प्रशांत साहू कन्हैय्या कंसारी रमेश कुर्रे रूमलाल साहू प्रेमलाल कोसरे यशवन्त साहू कोमलचन्द साहू टिकेन्द्र साहु व अन्य शिक्षकों ने दोषी कर्मचारी व जिम्मेदार विभाग प्रभारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अविलम्ब करने की मांग की है।

समय समय पर इस प्रकार की शिकायतें आती रही हैं संगठन द्वारा पूर्व में भी ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो ऐसी हिदायत अधिकारियों को दी गई थी।

शासन स्तर पर जारी आदेश के मुताबिक किसी भी शिक्षक को अन्य विद्यालय या कार्यालयों में संलग्न न किया जाए व संलग्न को मुलशाला भेजने की कार्यवाही की जा चुकी है किंतु आरोपी शिक्षक बसंत पाटकर को कार्यालय में संलग्न रखा जाना भी संदेह के घेरे में आता है।

चेतावनी दी जाती है कि तत्काल कार्यवाही हो अन्यथा आगामी बुधवार 2 मार्च बुधवार को 12 बजे बीईओ कार्यालय का घेराव छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन व संकुल समन्वयक संघ अभनपुर करेगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads