*पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात को सुगम बनाने के लिए यातायात द्वारा लगातार कर रही है कार्य*
*चौपाटी लगाने के लिए मकई गार्डन का किया गया यातायात एवं नगर निगम टीम के साथ निरीक्षण*
*पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात को सुगम बनाने के लिए यातायात द्वारा लगातार कर रही है कार्य*
*जितेंद्र महमल्ला/ धमतरी*
पुलिस अधीक्षक धमतरी *श्री प्रशांत ठाकुर* के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा द्वारा लगातार यातायात व्यवस्था को सुगम एवं व्यवस्थित बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
जिसके तारतम्य में आज दिनांक 15-02-22 को रोड के अंदर रोड पर एवं फूटपाथ पर लगे ठेलों को व्यवस्थित कर मकई गार्डन में चौपाटी लगवाने के लिए महापौर श्री विजय देवांगन के साथ उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चंद्रा एवं नगर निगम के टीम के द्वारा मकई गार्डन में चौपाटी लगाने जगह का निरीक्षण किया गया।
जिससे शहर के अन्दर ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को एक निश्चित स्थान मिलने से शहर के अन्दर यातायात का दबाव कम होगा एवं अवागमन करने वाले आमजनों को सुगम बाधा रहित यातायात मिलने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी ।