इलाके में मचा हड़कंप, फ़िंगेश्वर के जोगीडिपा डैम में तैरती मिली लाश - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

इलाके में मचा हड़कंप, फ़िंगेश्वर के जोगीडिपा डैम में तैरती मिली लाश

 इलाके में मचा हड़कंप, फ़िंगेश्वर के जोगीडिपा डैम में तैरती मिली लाश



गरियाबंद

फिंगेश्वर विकासखंड के जोगीडिपा डेम में एक लाश तैरती देखी गयी है। लाश गांव के ही एक बुजुर्ग की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। डेम में लाश मिलने की खबर मिलते ही लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच चुके है।


मिली जानकारी के अनुसार लाश गांव के ही बसन्त साहू की है। डेम के बाहर उसके कपड़े रखे हुए है और उसकी निर्वस्त्र लाश डेम में तैरती देखी गयी है। परिजनों ने कपड़ो से लाश बसंत साहू के होने की पुष्टि की है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और लाश को डेम से निकालने की तैयारी की जा रही है।


परिजनों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक बसंत कल शाम से घर से लापता था। परिजनों ने उसे रातभर ढूँढा मगर कही मिले नहि। आज सुबह उसकी लाश डेम में तैरती नजर आई।


घटना की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है। थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए डॉग स्क्वॉयकड की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads