कोलर में जन जागरण मंडई समिति के तत्वधान मे मड़ाई मेला का कार्यक्रम आयोजन
कोलर में जन जागरण मंडई समिति के तत्वधान मे मड़ाई मेला का कार्यक्रम आयोजन
अभनपुर
ग्राम कोलर में जन जागरण मंडई समिति के तत्वधान मे मड़ाई मेला का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें रात्रि कालीन कार्यक्रम आयोजित किया गया था
जिसमें छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा जी का आगमन व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जनपद सदस्य राजेश साहू जी उपस्थित रहे साथ ही मँडई समिति के अध्यक्ष महेश साहू जी, लौटन गिलहरे जी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण,दयावंत गिलहरे जी, रितेश साहू जी उपसरपंच सागर साहू जी, आकाश साहू जी, राहुल साहू जी, पुनाराम साहू जी, लोकेश महर, सुनील ओगरे, छोटे साहू गजेंद्र साहू रिंकू साहू नेतराम पटेल, वेदु साहू, संतोष साहू, केशव साहू, सोहन साहू, रोहित यादव आदि उपस्थित रहे!!