राजधानी रायपुर में सतनामी परिचय सम्मेलन 27 फरवरी को आयोजित
राजधानी रायपुर में सतनामी परिचय सम्मेलन 27 फरवरी को आयोजित..
अभनपुर
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से रविवार को न्यू राजेंद्रनगर स्थित अकादमी भवन में सतनामी समाज की अहम बैठक आयोजित हुई जिसमें सतनामी परिचय सम्मेलन की रूपरेखा बनाई गई ।
💥तय कार्यक्रम अनुसार 27 फरवरी (रविवार) को राजधानी रायपुर के "शहीद स्मारक भवन" में सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें छ.ग. के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी भाग लेकर अपने लिए भावी मनचाहा जीवन साथी पसंद करेंगे ।
👉कार्यक्रम में नवयुगल प्रतिभागियों के अलावा विधवा, विधुर व वैद्य तलाकशुदा प्राप्त महिला/ पुरुष भी भाग ले सकेंगे।
🌷प्रतिभागियों की सुविधा के लिए मंगलवार से प्रतिदिन 11 से 05 बजे तक अग्रिम पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी, अपनी दो रंगीन फोटो के साथ प्रतिभागी या उनके परिजन अकादमी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं ।
🌸परिचय सम्मेलन पश्चात सभी प्रतिभागियों को "बंधन पत्रिका" नि:शुल्क आवंटित की जाएगी।
👉आज की तैयारी बैठक में अध्यक्ष के.पी. खण्डे, डा. जे.आर. सोनी, सुंदरलाल जोगी, चेतन चंदेल, जी. आर. बाघमारे, पं अंजोर दास बंजारे, आर. के. पाटले, कृपाराम चतुर्वेदी, लाला पुरैना, प्रकाश बांधे, उतित भारद्वाज, अरुण मंडल, सुखनंदन बंजारे, टिकेंद्र बघेल, मनीष कोसरिया, बाबा डहरिया, प्रेम बघेल, आशाराम लहरे, गिरवर जांगड़े, हरिराम भट्ट, उत्तम ढीढी, श्रीमती सरस्वती राघव सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।