*राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन*
*राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन*
गरियाबंद
गरियाबंद विकासखंड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरछेड़ी में जिला स्वास्थ्य समिति गरियाबंद छत्तीसगढ़ व कोटपा 2003 की धारा 6 बी के अंतर्गत *राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का सफल आयोजन* किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के खेल शिक्षक व जिला के वॉलीबॉल कोच श्री सूरज राव महाडिक के तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के साथ ही इसकी रोकथाम के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी संबंधी जोशीला व्याखान से की गई।
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर व व्याखाता, भौतिकी श्री ओमप्रकाश वर्मा ने अपनी व्याखान मे राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कोटपा एक्ट के अनुपालन पर बल देते हुए कहा कि तंबाकू का सेवन नहीं करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। तंबाकू या तम्बाकूजनित पदार्थों के सेवन से शरीर में कैंसर, अस्थमा, सीओपीडी, टीबी जैसी गम्भीर बीमारियां हो सकती है। इन बीमारियों से ग्रस्त होने के बाद परिवार को गंभीर आर्थिक,मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभाव झेलना पड़ता है। ये शरीर के सभी अंगों को प्रभावित कर सकता है। जिनसे बालों का झड़ना, जल्दी बुढापा आना, नाखूनों का टेढ़ा मेढा होना, नपुंसकता, गर्भावस्था के दौरान तम्बाकू या जनित पदार्थों के सेवन से नवजात शिशुओं के विकास में बाधा उत्पन्न हो सकती है। गर्भपात हो सकता या बच्चा मृत जन्म ले सकता है। इस अवसर का लाभ लेने के लिए विधार्थियो ने बड़ चड़कर हिस्सा लिया। संस्था प्रमुख श्री बसंत त्रिवेदी एवं समस्त शिक्षक श्री डी. के गावली, श्री किरण दीवान, श्री डी. के निर्मलकर,श्री एच. एन. यादव, श्री वी. के सिन्हा, श्री एच. के दाऊ , श्री सी के कश्यप, श्रीमति योगेश्वरी यादव, श्रीमति नूतन साहू, सी के उईके, हितेंद्र सिन्हा, जांगड़े जी एवम् पुरषोत्तम ध्रूव जी ने बधाई दिये l कार्यक्रम का सफल संचालन व आभार व्यक्त वरिष्ठ व्याखाता श्री कामता प्रसाद साहू ने तंबाकू और तंबाकुजनित पदार्थों की रोकथाम के लिए शपथ ग्रहण के साथ किया गया।