क्राइम
मोटर सायकल चोरी के आरोपी को खरोरा पुलिस ने भेजा जेल
रविवार, 27 फ़रवरी 2022
Edit
मोटर सायकल चोरी के आरोपी को खरोरा पुलिस ने भेजा जेल
भरत कुम्भकार/खरोरा
खरोरा थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने बताया कि थाना खरोरा का अपराध क्रमांक 117/20 धारा 379 आईपीसी के आरोपी नरेश साहू पिता ईश्वर साहू उम्र 20 साल साकिन कोसरंगी थाना खरोरा जिला रायपुर की निशानदेही पर प्रकरण में चोरी गई मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एलआर 3975 कीमती करीबन ₹25000 को कोसरंगी खार मेन रोड तालाब के पास से जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी नरेश साहू को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
Previous article
Next article