राजनीति
आरंग भाजपा मंडल , बूथो व क्षेत्र की जनता ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को ध्यान से सुना
रविवार, 27 फ़रवरी 2022
Edit
आरंग भाजपा मंडल , बूथो व क्षेत्र की जनता ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को ध्यान से सुना
आरंग
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति माह के अंतिम रविवार को आयोजित किये जाने वाले मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण को बूथ स्तर तक भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एवं आम जनता द्वारा सुना गया । माह के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम को प्रदेश एवं जिला संगठन के निर्देश पर सभी बूथो पर सुना जाना है जिसमे भाजपा आरंग मंडल के आरंग नगर, ग्राम अकोलीकला भाऊ, फरफौद, गुखेरा, खमतराई,परसाहट्टी- अकोलीखुर्द,गुल्लु मे पदाधिकारी , कार्यकर्ताओं एवं आम जनता द्वारा सुना गया ।
Previous article
Next article