बूढ़ादेव यात्रा से सामाजिक समरसता: अमित बघेल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बूढ़ादेव यात्रा से सामाजिक समरसता: अमित बघेल

 बूढ़ादेव यात्रा से सामाजिक समरसता: अमित बघेल



भरत कुम्भकार/खरोरा

 प्रदेश भर में बूढ़ादेव यात्रा के प्रारंभ को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने नगर खरोरा के रेस्ट हाउस में खरोरा खंड सेनानियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अजय यादव प्रदेश भर में जिला ब्लॉक स्तर पर सेनानियों की मीटिंग लेकर बूढ़ादेव यात्रा की रूपरेखा और विशेषता पर चर्चा कर रहे हैं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अजय यादव ने बूढ़ादेव यात्रा को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बूढ़ादेव छत्तीसगढ़ प्रदेश का इष्टदेव है कुलदेवता है जिनकी यात्रा गांव गांव लोगों के घरों तक पहुंचेगी यह यात्रा छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता को मजबूत करते हुए छत्तीसगढ़ियापन और लोगों में प्रदेश की संस्कृति सभ्यता भाषा और अस्तित्व को लेकर संदेश देगी यह यात्रा सही मायने में प्रदेश के लोगों को एक सूत्र में पिरोने के लिए निकाली जा रही है जैसा कि ज्ञात है छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश में जात पात ऊंच-नीच को मिटाकर लोगों में समभाव स्थापित करना चाहता है जिसे लेकर लगातार छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश में सक्रिय है और अपने लोगों अपनी भाषा और संस्कृति के लिए लड़ाई लड़ रही है छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने प्रदेशवासियों को आवाहन किया है कि इस यात्रा में सभी शामिल हूं सभी के हिस्सेदारी हो और सभी से सफल करने में सहयोग दें उन्होंने छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति और देवता को स्थापित करने के लिए बुढ़ा देव यात्रा को संकल्पित यात्रा बताया उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ के पुरखा देव बूढ़ादेव प्रदेश के लड़ाई करोड़ जनता के आराध्य देवता है और यह यात्रा सभी जाति धर्म के लोगों को छत्तीसगढ़ के मूल से जोड़ते हुए हमारी वास्तविक पहचान को स्थापित करेगी अमित बघेल ने कहा कि लगातार जिस तरह से प्रदेश के देवी देवताओं स्थलों के नाम परिवर्तन का दौर चला है इससे प्रदेशवासियों में आक्रोश है इसी आक्रोश को एक यात्रा के रूप में जन-जन में यह संदेश देने की कोशिश है कि हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति से कोई सरकार या कोई बाहरी शक्ति खेलने की कोशिश करती है तो उनको मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 30 लाख से अधिक सेनानी पूरे प्रदेश भर में बूढ़ादेव यात्रा के सफलता के लिए लगातार बैठकर आयोजित कर कार योजना बना रहे हैं बुढा देव यात्रा प्रदेश के देव स्थलों से निकलकर राजधानी रायपुर में 18 अप्रैल को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी जहां पर पूरे प्रदेश भर से इकट्ठा की गई मिट्टी को दूल्हा करिया में कुल देवता का रूप दिया जाएगा छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने पूरे छत्तीसगढ़िया समाज को इस महा यात्रा में शामिल होकर प्रदेश की संस्कृति भाषा और अस्मिता को स्थापित करने के लिए एकजुट होने की अपील की है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads