प्रेमी जोड़े ने राजाराव पठार के जंगल में की खुदकुशी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

प्रेमी जोड़े ने राजाराव पठार के जंगल में की खुदकुशी

 प्रेमी जोड़े ने राजाराव पठार के जंगल में की खुदकुशी

 




जितेंद्र महमल्ला / धमतरी



गुरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजा राव पठार के पास धमतरी निवासी प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 



गुरुर पुलिस को बुधवार सुबह जानकारी मिली कि राजाराव पठार के पास पेड़ में युवक युवती की लाश लटकी हुई है। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो देखा युवती और युवक फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं। पता तलाश करने पर इनकी पहचान धमतरी हटकेशर वार्ड निवासी के रूप में हुई है। 



थाना कोतवाली धमतरी प्रभारी भुनेश्वर नाग ने बताया कि 15 फरवरी की सुबह हटकेशर वार्ड युवती के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। थोड़ी देर बाद शीतला पारा हाटकेश्वर से किशन मार्कंडेय ने अपने पुत्र गगन मारकंडे का गुम इंसान दर्ज कराया था। हुलिया और पहचान के आधार पर युवक-युवतियों की शिनाख्ति इन्हीं युवक-युवतियों के रूप में हुई है।


गुरुर थाना प्रभारी डीएस चंद्रवंशी ने बताया कि राजा राव पठार के जंगल में धमतरी निवासी गगन मारकंडे 21 वर्ष और झरना देवांगन 17 वर्ष ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली शव पंचनामा के बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads