फिर धोखा खाया देश के किसान-किसान नेता पारसनाथ साहू
फिर धोखा खाया देश के किसान-किसान नेता पारसनाथ साहू
आरंग
किसान नेता पारसनाथ साहू ने कहा कि केंद्रीय बजट किसानों की आमदनी घटाने वाला बजट है एमएसपी पर सभी फसलों की खरीदी करने का कोई प्रावधान नहीं है सरकार अभी जितनी घोषणाएं की थी वह सभी खोखला साबित होती जा रही है बजट में किसानों की आय 2022 तक डबल करने के लिए कुछ भी नहीं किया है बल्कि पिछली बजट से भी कम राशि आवंटन दिया गया है 2022 का कुल बजट 39.45 लाख करोड़ रुपए का है लेकिन 60% से अधिक लोग कृषि पर निर्भर है बजट में कृषि और कल्याण मंत्रालय के लिए केवल 151521 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जो कि कुल बजट का मात्र 3 . 84% है पिछले वर्ष 4.26%था कुल बजट में कृषि का हिस्सा घटा दिया गया है इसी तरह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 500 करोड़ रूपया कम कर दिया गया है कृषि का यांत्रिकीकरण और ड्रोन का इस्तेमाल आदि का कदम खेती को कारपोरेट करण के हवाले करने की दिशा में एक कदम है
किसान नेता पारसनाथ साहू ने आगे कहा कि रसायन और कीटनाशक मुक्त भारत की घोषणा सरकार हर साल कई बार करती है लेकिन प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बजट में फूटी कौड़ी नहीं दिया गया है केंद्र की भाजपा सरकार किसान हितेषी ना थे और ना रहेगा देशभर के किसानों की मांग एमएसपी पर लाभकारी मूल्य देने तथा पूरा पूरा खरीदी करने के लिए 13 माह से आंदोलन कर रहे थे उसको भी नजरअंदाज कर किसानों से जबरदस्त धोखा तथा छल किया है।