आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिंतन)
गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..03-02-2022*..🎋
✍🏻प्रेम से भरी हुई आंखें श्रद्धा से झुका हुआ सर, सहयोग करते हुए हाथ सन्मार्ग पर चलते हुए पाँव और सत्य से जुड़ी हुई जीभ ईश्वर को सर्वाधिक पसंद है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻मोतियों की आदत है बिखर जाने की ये तो बस धागे की ज़िद है कि, सबको पिरोये रखना है। माला की तारीफ तो सभी करते हैं क्योंकि मोती सबको दिखाई देता है। काबिले तारीफ़ तो धागा हैं जनाब जिसने सबको जोड़ के रखा है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
आज की तारीख भी कितनी रोमांचक है। अकेले हो तो अपनी कंपनी बनाओ और दो हो तो उस कंपनी को मजबूत बनाओ। संघर्ष भले ही अकेले करो पर दोस्त यार रिश्तेदार भी जरूरी हैं ज़िंदगी में। उखड़े उखड़े रहने से ज़िंदगी उखड़ जाती। बाकी नकारात्मक विचार और टेंशन पंछियों की तरह हैं। आप उन्हें अपने आसपास उड़ने से नहीं रोक सकते पर आप उन्हें अपने दिमाग में घोंसला बनाने से जरूर रोक सकते हैं। Good👆🏻💫🇲🇰🌌🧘🏻♀️🧘🏻♂️night😊
🙏 *ॐ शांति* 🙏
ईश्वर हमारा *भाग्य* नहीं लिखता... हम स्वयं ही अपने संकल्प, बोल व कर्म द्वारा अपनी जीवन रूपी *नैया* तारते अथवा *डुबोते* हैं। इसलिये *ईश्वर* से कृपा रूपी गुहार करने की जगह हमे अपनी सोच, बोल व कर्म पर विशेष ध्यान रख स्वयं अपने आप पर *कृपा* करनी पड़ेगी।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
*बूंद सा जीवन है इंसान का,*
*लेकिन अहंकार सागर से भी बड़ा है ।।*
*ना बादशाह चलता है,*
*ना इक्का चलता है....*
*ये खेल है..*
*अपने _अपने कर्मो का...*
*यहाँ सिर्फ़ कर्मो का सिक्का* *चलता है !!!!!!!*
*Good👆🏻💫🇲🇰🌅🧘🏻♀️🧘🏻♂️ Morning*😊
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
*_कुछ लोग "ज़िन्दगी" होते हैं,!_*
*_कुछ लोग "ज़िन्दगी" में होते हैं।_*
*_कुछ लोगों से "ज़िन्दगी" होती है,!_*
*_"पर"_*
*_कुछ "लोग होते हैं" तो_*
*_"जिंदगी"होती है।।_*
【 *सुरक्षित रहे - स्वस्थ रहे*
ओम शांति
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️
" *आसमां में मत दूंढ अपने सपनो को,सपनो के लिए तो ज़मी जरूरी है,*
*सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मज़ा, जीने के लिये एक कमी भी जरूरी है".*
ॐ शांति
🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️
Previous article
Next article