नवचेतना युवा मंच ने मनाई वीर शिवाजी की जयंती
नवचेतना युवा मंच ने मनाई वीर शिवाजी की जयंती
राजिम
धर्म नगरी राजिम में विगत ढाई माह से चलाए जा रहे निशुल्क सैन्य भर्ती प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को भूतपूर्व सैनिकों वह नवचेतना युवा मंच के सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी क्रम में निशुल्क सैन्य भर्ती प्रशिक्षण के संयोजको एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर महाराज श्री शिवाजीराव भोसले की जयंती मनाई गई तथा सभा का आयोजन कर उनके तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर भाव पुष्प अर्पित किया गया ।
तत्पश्चात वहां उपस्थित नवचेतना युवा मंच के सदस्यों द्वारा उद्बबोधन स्वरूप शिवाजी महाराज के जीवन एवं उनसे मिलने वाले शिक्षा व प्रेरणा पर विचार गोष्ठी रखा गया।प्रशिक्षार्थियों के लिए शिवाजी के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया इस प्रकार के आयोजन से प्रशिक्षणार्थियों में देश प्रेम की भावना व शिवाजी से संबंधित समस्त जानकारियों में वृद्धि हुई मंच के संस्थापक एवं एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने संबोधित करते हुऐ कहा कि महाराज शिवाजी वीरता के प्रतीक एवं धर्म ध्वज रक्षक थे जननी एवं जन्मभूमि के प्रति उनका प्रेम एवं सम्मान तथा उनकी रक्षा हेतु प्राणों को भी न्यौछावर करने वाले योद्धा थे ऐसे वीर महापुरूष युग में वीरले ही जन्म लेते हैं महाराज शिवाजी युगों युगों तक याद किए जाऐंगें। कार्यक्रम प्रबंधक जीत्तू यादव ने कहा कि शिवाजी मातृभूमि के सच्चे सपूत थे। भूतपूर्व सैनिक हवलदार लांभाराम ध्रुव ने कहा वे महान योद्धा थे और सैनिकों के लिए सदैव प्रेरणादायी हैं मंच के सदस्य पंडित डिकेश शर्मा ने उनके द्वारा लडे़ गए युद्धों पर चर्चा कि और कहा कि उन्होने मुगलों के छक्के छुड़ा दिए थे। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से भूतपूर्व सैनिक हवलदार मनीराम ढीमर हवलदार सुरेन्द्र सोनकर, हवलदार तारक, सुरेश यादव, सुयश पालकर,सयाजी महाडिक व समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।