नवापारा नगर की श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण संमिति जो कि अपने नाम के अनुरूप ही जनकल्याण में लगी
नवापारा नगर की श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण संमिति जो कि अपने नाम के अनुरूप ही जनकल्याण में लगी
गोबरा नवापारा नगर
नगर की गौरवमयी ,धार्मिक एवम सामाजिक संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण संमिति जो कि अपने नाम के अनुरूप ही जनकल्याण में लगी हुई है।
संस्था के संस्थापक राजू काबरा एवम अध्यक्ष धरम साहू को जैसे ही जानकारी मिली कि नगर के उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला की अति निर्धन छात्राएं जो शासन के द्वारा निर्धारित फीस जमा नही कर पा रही तो संमिति के सदस्यों ने फीस की राशि समिति के सदस्यों ने स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सरिता नासरे को सौंपी . इस मौके पर समिति के संस्थापक राजू काबरा , संरक्षक पवन कुमार यदु , मोहन पंजवानी , अध्यक्ष धरम साहू , कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राठी , सचिव ओमप्रकाश शर्मा , रूपेन्द्र चंद्राकर , सुमित पंजवानी , कृष्णा यादव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।
इसके पूर्व वर्षों में भी संमिति छात्राओं की फीस,शाला गणवेश एवम पुस्तके प्रदान कर चुकी है साथ ही स्कूल में पानी पीने के 2 स्टील के ड्रम एवम बैठने मेट भी प्रदान किये है।
साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल एवम उपस्थित शिक्षको ने सालासर सुंदरकांड समिति के सदस्यों का आभार माना।
नगर के इस समिति द्वारा अनवरत जनकल्याकारी योजनाओं के साथ साथ सामाजिक,व धार्मिक कार्यो में सहयोग प्रदान करते आ रहे है जो नगर व आस पास के लोग प्रशंसा करते है।