*अभाविप छुरा द्वारा आईटीआई भवन की मांग को लेकर किया आंदोलन*
*अभाविप छुरा द्वारा आईटीआई भवन की मांग को लेकर किया आंदोलन*
तेजस्वी यदु/छुरा
औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आईटीआई) छुरा के संचालन हेतु भवन नहीं होने के कारण पिछले कई वर्षों से सामुदायिक भवन छुरा में संचालित है, जिससे वहां अध्ययनरत अनेकों विद्यार्थियो को कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा उन्हें कई सामान्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ जाता है ।अभाविप विभाग संयोजक अनंत सोनी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छुरा इकाई द्वारा आईटीआई के भवन की मांग को लेकर 20 जनवरी 2022 को एसडीएम छुरा को ज्ञापन सौंपा गया था तथा आश्वासन प्राप्त हुआ था कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी परंतु किसी प्रकार की कार्रवाई नजर नहीं आने के कारण विद्यार्थियो के हित को ध्यान में रखते हुए अभाविप छुरा इकाई के द्वारा आंदोलन किया गया।
जिसमें अभाविप छुरा इकाई के कार्यकर्ता तथा आईटीआई के विद्यार्थी उपस्थित रहें । आंदोलन में हर जोर जुल्म की टक्कर के संघर्ष हमारा नारा है, आईटीआई हेतु भवन दो आश्वासन नहीं वचन दो, हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते, छात्रशक्ति राष्ट्र शक्ति जैसे नारे लगाए गए । नगर मंत्री भिषेक पांडेय ने बताया कि कई वर्षों से औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र हेतु भवन नहीं होने के कारण सामुदायिक भवन छुरा में संचालित थी परन्तु शासन प्रशासन ने इसे नजरअंदाज कर दिया , भवन नहीं होने के कारण ना सीटें बढ़ाने में जोर दिया गया ना ही नए विषय चालू करने हेतु प्रयास हुआ इस बड़ी समस्या से जब अभाविप के कार्यकर्ता अवगत हुए तब समाधान हेतु प्रयास किया गया । नगर सहमंत्री भूपेंद्र सिन्हा ने कहा कि आंदोलन के बीच छुरा नगर की नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान समस्याओं से अवगत होने हेतु उपस्थित हुई तथा आश्वासन दिया है कि 3 दिनों के अन्तर्गत भूमि आबंटन की प्रकिया प्रारम्भ की जाएगी ।आईटीआई विद्यार्थी प्रियांद ध्रुव ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र छुरा में सीट की कमी होने के कारण ही आईटीआई मैनपुर में प्रवेश लेना पड़ा तथा अपने निवास स्थल से दूर जाकर रहने में कई प्रकार की समस्या का सामना भी करना पड़ा । इस अवसर पर अभाविप विभाग संयोजक अनंत सोनी, नगर मंत्री भिषेक पांडेय , सहमंत्री भूपेंद्र सिन्हा,विकास साहू, प्रियांद ध्रुव , मुकेश यादव, निशांत ध्रुवा, रोहित यादव, शुभम निषाद, जयप्रकाश सिन्हा, भेाजलाल सिन्हा , भूपेंद्र ध्रुव, चित्रांश साहू, एकलव्य शर्मा , राज नेताम, नीरज मोंगरे, जतिन नेताम, नितीश यादव, लोकेश सोनवानी, हर्ष साहू, लोकेश देवांगन,कान्हा एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए ।