बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया गया
बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया गया
अभनपुर-
अभनपुर क्षेत्र के नामी स्कूल शासकीय कन्या उचत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडीयम विद्यालय प्रांगण में स्थापित माता सरस्वती मंदिर में आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने बताया की विगत वर्षों से ही विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी मनाने की परम्परा है।
विगत दो वर्षों से कोरोना काल के कारण बच्चों को शामिल नही किया जा सकता अतः विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा विधिवत पीला वस्त्र धारण किए हुए माँ शारदे की पूजन-वंदन कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती रेवती यादव ,प्राचार्य आर.के.साहू,प्रधान पाठक आर.बघेल ,वरिष्ठ व्याख्याता पी.आर.तारक,एस.आर.साहू,डा.जयासिंह ,डॉक्टरअनन्या सेन प्रधानपाठक ,सुमेख पटेल,सुशीला मंडई,रमा साहू,जय श्री पांडेय,इंदू देवी माँड़े,कल्पना सायतोड़े ,के.के.साहू.भोला राम साहू,खेमरज कुम्भकार,व्ही.एन.माहेश्वरी,त्रिलोकचंद पटेल,हेमन्त कुमार साहू, एन.तरन्नुम,शुभम साहू,श्याम अग्रवाल,ऐवन चक्रधारी,सुप्रिया ,आर.एल.तारक समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कार्यालयीन स्टाफ़ उपस्थित रहे ।