सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्च .माध्यमिक विद्यालय आरंग में मनाया गया बसंत पंचमी
सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्च .माध्यमिक विद्यालय आरंग में मनाया गया बसंत पंचमी
आरंग
स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्च .माध्यमिक विद्यालय आरंग में बसंत पंचमी के अवसर पर कथा पूजन का आयोजन किया गया जिसमें माँ शारदे का विशेष श्रृंगार किया गया साथ ही बंसत आगमन के प्रतीक आम्र का मौर चढ़ाया गया।
पीले फूल और वस्त्र के माध्यम से बंसत उत्सव का स्वागत हर्सोल्लास से किया गया। इस अवसर पर बच्चों के विद्या आरम्भ संस्कार भी कराया गया जिसमें बच्चों को तिलक ,अक्षत लगाकर कलम- कॉपी प्रदान की गई और मंत्रोच्चार के पश्चात ॐ लिखवा कर उनको प्रथम लेखन प्रारंभ कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय के विद्यार्थी ,विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षण श्री लखन लाल सोनकर ,अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर,उपाध्यक्ष गजेन्द्र सोनकर,कोषाध्यक्ष देवेंद्र सोनकर, सचिव सूरज सोनकर सहसचिव सियाराम सोनकर ,कथावाचक मुकेश शर्मा, प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी,प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति रही।