केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी अभनपुर मंडल अध्यक्ष व नवापारा मंडल ने सराहा
केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी अभनपुर मंडल अध्यक्ष व नवापारा मंडल ने सराहा
नवापारा नगर/अभनपुर
केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी अभनपुर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल व नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों के क्रियान्वयन के लिए वित्त मंत्री ने वैश्विक परिस्थितियों के अनुरुप बजट प्रस्तुत किया है.
जिसमें नगरीय ढांचागत विकास व ग्रामीण विकास को सुदृढ़ करने वाले विभिन्न प्रावधानों को सम्मिलित किया गया है। जो देश की अर्थव्यवस्था को शिखर तक पहुंचाने में मदद करेगी.
बजट में 80 लाख परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास तथा तीन करोड़ 80 लाख परिवारों में नल से जल पहुंचाने का प्रावधान भी किए गए हैं.
रसायन मुक्त व आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने, किसान ड्रोन, डिजिटल सर्विस व एग्री यूनिवर्सिटी के प्रावधान कृषि व सहकारिता क्षेत्र में काफी प्रभावी सिद्ध होंगे. इसी प्रकार से वर्ष 2023 को ‘मोटा अनाज वर्ष’ घोषित करने से असिंचित क्षेत्रों में भी उत्पादन संभव होगा. किसानों को वर्षा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
देश में 5G प्रारंभ होने व 25000 किलोमीटर की नया सड़क निर्माण, 3 वर्षों में 400 नये ट्रेन के संचालन से रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे. सभी डाकघरों को कोर बैंकिंग से कनेक्टेड व एटीएम का जाल बिछाने से बैंकिंग सेवाओं का विस्तार होगा.
मंडल अध्यक्षों अनिल अग्रवाल व उमेश यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण को केन्द्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को साकार करने वाले केन्द्रीय बजट प्रस्तुत करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया है.