हीरा ग्रुप कीगोदावरी इस्पात एंड पावर फेक्ट्री में हादसा,एक कि मौत, एक गंभीर - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

हीरा ग्रुप कीगोदावरी इस्पात एंड पावर फेक्ट्री में हादसा,एक कि मौत, एक गंभीर

 हीरा ग्रुप कीगोदावरी इस्पात एंड पावर फेक्ट्री में हादसा,एक कि मौत, एक गंभीर



   सुरेन्द्र जैन/ धरसीवां

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित हीरा ग्रुप की गोदावरी इस्पात एंड पावर लिमिटेड में गर्म लोहा गिरने से झुलसे दो मोल्ड आपरेटर में एक कि आज मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।



   चौकी प्रभारी सिलतरा प्रियेश जॉन के मुताबिक घटना 31 जनवरी की सुंबह साढ़े नो बजे की है पुलिस को जो सूचना कंपनी की ओर से मिली है उसके मुताबिक गर्म लोहा लेकर जा रहे क्रेन से लोहा नीचे गिरा जो छिटककर नीचे काम कर रहे मोल्ड आपरेटर यशवंत कुमार पिता मुसाफिर राम उम्र 33 वर्ष निवासी जिला महू उत्तरप्रदेश ओर सुरेन्द्र सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 33 निवासी झुनझुन राजस्थान के ऊपर गिरी जिससे दोनो गंभीर रुप से झुलस गए दोनो को कंपनी प्रबंधन ने तत्काल रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां 2 फरवरी को इलाज के दौरान यशवंत कुमार की मृत्यु हो गई जबकि दूसरे मोल्ड आपरेटर की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है उसका इलाज अभी जारी है।

    *घटना के कारणों की जांच*

   हीरा ग्रुप की गोदावरी इस्पात एंड पावर में घटना किन परिस्थितियों में हुई क्या कारण रहे इसकी अभी जांच की जा रही है पुलिस ने पोस्ट मार्डम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है।

  *कंपनी देगी मुआवजा*

 घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कंपनी प्रबंधन की ओर से मंसूर अली ने बताया कि इस घटना में उन्होंने अपने मोल्ड आपरेटर को नहीं बल्कि परिवार के सदस्य को खोया है जिसका उन्हें गहरा दुख है कंपनी प्रबंधन मृतक के परिवार की हर संभव मदद करेगा मृतक के परिजनों कर्मचारी बीमा सहित सभी मदों से  लगभग 22 लाख रुपये की मदद मिलेगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads