महिला बाल विकास मंत्री एवं संस्कृति मंत्री मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में शामिल हुए
महिला बाल विकास मंत्री एवं संस्कृति मंत्री मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में शामिल हुए
भगवान श्री राजीव लोचन व श्री कुलेश्वरनाथ महादेव के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की
पंडवानी की प्रस्तुति से प्रभावित होकर मंत्री द्वय ने श्रीमती गंगाबाई मानिकपुरी को दिए पांच-पांच हजार रूपए का नगद सम्मान राशि
राजिम
मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया एवं खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने भगवान श्री राजीव लोचन व श्री कुलेश्वरनाथ महादेव के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।
राजिम माघी पुन्नी मेला में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। मुख्य मंच पर प्रतिदिन राज्य स्तरीय कलाकारों की प्रस्तुति हो रही है, वहीं श्रीकुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पास बने डोम में स्थानीय लोक कलाकारों को भी अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर दिया जा रहा है। इस दौरान श्रीकुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पास बने डोम में धमतरी जिला के ग्राम शुक्लाभाठा से पहुंची कलाकार श्रीमती गंगाबाई मानिकपुरी के पंडवानी प्रस्तुति का आनंद लिया। श्रीमती मानिकपुरी ने पंडवानी की पारंपरिक कला का प्रस्तुति करते हुए मंत्रियों को प्रभावित किया। उनके प्रस्तुति से मंत्री द्वय द्वारा पांच-पांच हजार रूपए का नगद सम्मान राशि श्रीमती मानिकपुरी को प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक अनिता-योगेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, विकास तिवारी ठाकुर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।